उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बोले, I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं का है दोहरा चरित्र - भारतीय जनता पार्टी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary Visit Meerut) मेरठ में पश्चिम क्षेत्र के नगर निगम पार्षद प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम में पहुंचे और इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा. आईए जानते हैं क्या-क्या कहा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 28, 2023, 7:48 PM IST

मेरठ पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने मीडिया से बात की

मेरठ: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने गुरुवार को मेरठ में इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा. कहा कि सनातन धर्म और हिंदू देवी देवताओं पर इंडिया गठबंधन के नेताओं की जो राय सामने आ रही है, ये इनका दोहरा चरित्र दर्शा रही है. उन्होंने कहा कि 2019 में हारी हुई 14 लोकसभा सीट पर अधिक मेहनत की जा रही है. यूपी में इस बार सभी 80 सीटों पर जीतेंगे. पार्टी अध्यक्ष मेरठ में पश्चिम क्षेत्र के नगर निगम पार्षद प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम में पहुंचे थे.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी गुरुवार को मेरठ में 4 जिलों के मेयरों और पार्षदों को लोकसभा चुनाव 2024 के प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचे थे. उन्होंने दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया. इसमें मेरठ, सहारनपुर, गाजियाबाद और मुरादाबाद के मेयर समेत इन चारों जिलों के 182 पार्षदों से उन्होंने संवाद स्थापित किया.

मेरठ पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया

कहा कि भाजपा अपने निर्वाचित सभी जनप्रतिनिधियों की कार्य क्षमता में सुधार के लिए और सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम कर रही है. पहले चरण में सभी जिला पंचायत अध्यक्षों का दो दिन का प्रशिक्षण सूरजकुण्ड हरियाणा में पिछले दिनों सम्पन्न हुआ है. इसके अलावा क्षेत्रों के हिसाब से सभी जिला पंचायत सदस्यों का भी प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सभी नगर निगम के सभासदों का प्रशिक्षण भी हम कर रहे हैं. इसी क्रम में पश्चिम के चार नगर निगम के पार्टी पार्षदों का दो दिवसीय प्रशिक्षण है. इसके बाद सभी मेयर और नगरपालिका के अध्यक्षों का प्रशिक्षण हम राज्य में मुख्यालय पर करेंगे. क्षेत्रों के हिसाब से नगर पालिका और नगर पंचायत के अध्यक्षों का करेंगे. उसके बाद नगर पालिका नगर पंचायतों के सभासदों का करेंगे. फिर सभी ग्राम प्रधानों, बीडीसी मेंबर्स और सभी ब्लॉक प्रमुखों का प्रशिक्षण करना हमारी केंद्रीय योजना में है.

मेरठ पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने पार्टी के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश में हमारे निर्वाचित प्रतिनिधि हैं. वह भारतीय जनता पार्टी की कार्य पद्धति, सरकार की नई नई योजनाएं जनता के बीच कैसे ले जाएं, ये हमारा प्रशिक्षण का हिस्सा है. भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि 2019 के आम चुनाव में 64 सीटें भाजपा ने जीती थीं, बाद में रामपुर और आजमगढ़ में दो सीटें बाई इलेक्शन में जीते हैं. 14 सीटें ऐसी जहां पार्टी के सांसद नहीं हैं.

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम लोग उन 14 लोकसभा क्षेत्रों में जा रहे हैं और विश्वास है कि इस बार उन्हें भी जीतेंगे. पीएम मोदी के नेतृत्व में यूपी में इस बार शत प्रतिशत सीटें जीतेंगे. बीजेपी के सहयोगी दल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के द्वारा भी सक्रियता यूपी में दिखाई जा रही है. ऐसे में बीजेपी की ये सहयोगी पार्टी भी 5 लोकसभा सीटों पर अपना दावा ठोक रही है.

ईटीवी भारत के इस सवाल के जवाब में बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी की एक चयन प्रक्रिया है. हम रायशुमारी करके प्रत्याशी चयन करके इस प्रक्रिया को पूरा करते हैं. जो भी हमारे घटक दल हैं, सहयोगी दल हैं उनके बारे में निर्णय करने का अधिकार केंद्रीय नेतृत्व को है. जो भी ऐसी मांग उठा रहे हैं, वह उनसे यही निवेदन करेंगे कि पार्टी जो भी निर्णय करेगी हम उसके साथ रहेंगे.

उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन का स्वरूप क्या है यह सभी जानते हैं, अभी लोकसभा चुनाव आने दो उसके बाद क्या स्थिति रहेगी हम सभी जानते हैं. भूपेंद्र चौधरी ने सनातन धर्म को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा एक के बाद एक की जा रहीं टिप्पणीयों को लेकर कहा कि विपक्षी दलों को यह बताना चाहिए कि उनके नेता सनातन धर्म को लेकर जिस प्रकार की टिप्पणी करते हैं, हिंदू देवी देवताओं के बारे में जिस प्रकार की राय रखते हैं और जो हमारे धार्मिक ग्रंथ हैं, उनके बारे में किस प्रकार से समाजवादी पार्टी के और अन्य दलों के लोग करते हैं यह दोहरा चरित्र है. दोहरा चरित्र देश की जनता जानती है.

ये भी पढ़ेंः आरक्षण की मांग को लेकर जाटों ने मेरठ में भरी हुंकार, 20 नवंबर को देशभर से दिल्ली में जुटेंगे जाट

ABOUT THE AUTHOR

...view details