मेरठ:बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को घर तिरंगा अभियान के लिए मेरठ पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने बाइक रैली को तिरंगा दिखाकर रवाना किया. जेपी नड्डा स्वंय भी इस बाइक रैली में शमिल हुए. बाइक रैली शहीद स्मारक से दिल्ली रोड, रोडवेज बस स्टैंड, बेगमपुल चौपला, बच्चा पार्क क्षेत्र से में तिरंगा यात्रा में शामिल होकर कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया. उन्होंने कहा कि देश को सर्वोत्तम राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ाना है, ये संकल्प लेकर चलें.
कहा कि पीएम मोदी के आह्वान पर देश आजादी का 75वां अमृत उत्सव मना रहा है. मेरठ सांस्कृतिक और आध्यात्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है. वह क्रांति की भूमि को नमन करते हैं. तिरंगे के साथ देश को जोड़ेंगे और उससे आगे बढ़ने का काम किया जाएगा.
नड्डा ने मंच से बोलते हुए कहा कि तिरंगा हमारी आन-बान-शान का प्रतीक है. यह देश कानून और नियम से चलता है. बीजेपी ने धारा 370 को समाप्त कर एक देश एक विधान देने का काम किया है.आज कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक एक तिरंगा फहराया जा रहा है. अध्यक्ष ने सभी को तिरंगा रैली और प्रभात फेरी में बढ चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया.