उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबी रानी मौर्य ने कहा, 'यूपी में बीजेपी भी महिलाओं को दे 33 प्रतिशत टिकट' - भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबी रानी मौर्य

उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल व भारतीय जनतापार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का जिम्मा सम्भाल रहीं बेबीरानी मौर्य मंगलवार को मेरठ पहुंचीं. इस मौके पर उन्होंने भारतीय जनतापार्टी के अनुसूचित जाति सम्मेलन में बतौर मुख्य अथिति शिरकत की.

भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबी रानी मौर्य ने कहा, 'यूपी में बीजेपी भी महिलाओं को दे 33 प्रतिशत टिकट'
भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबी रानी मौर्य ने कहा, 'यूपी में बीजेपी भी महिलाओं को दे 33 प्रतिशत टिकट'

By

Published : Oct 19, 2021, 5:58 PM IST

Updated : Oct 19, 2021, 6:32 PM IST

मेरठ :भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबी रानी मौर्य ने अपने एक बयान में कहा कि बीजेपी को भी यूपी में 33 प्रतिशत टिकट महिलाओं को देना चाहिए. इस संबंध में प्रियंका गांधी ने मंगलवार को आगामी विधानसभा चुनाव में यूपी में 40 प्रतिशत महिलाओं को प्रत्याशी बनाने की बात कही थी. पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबीरानी मौर्य ने कहा कि लोग उनकी जाति के बारे में नहीं जानते थे, इसलिए नाम में जाटव जोड़ा है.

बता दें कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलवार को आगामी विधानसभा चुनावों में 40 फीसदी टिकट महलाओं को देने की बात कही थी. उसके तुरंत बाद अब भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबीरानी मौर्या ने मेरठ में बयान दिया कि वो चाहती हैं कि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से भी 33 प्रतिशत टिकट महिलाओं को दिया जाए.

भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबी रानी मौर्य ने कहा, 'यूपी में बीजेपी भी महिलाओं को दे 33 प्रतिशत टिकट'

पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि आज जेपी नड्डा के बाद उनका नाम आता है. कहा कि बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है जहां महिलाओं, दलितों व पिछड़ों का सबसे अधिक सम्मान होता है. कहा कि बीजेपी का कार्यकर्ता विधायक बन सकता है, मंत्री बन सकता है और सांसद बन सकता है. गवर्नर और राष्ट्रपति भी बन सकता है.

यह भी पढ़ें:मेरठ की सिवालखास-43 सीट से भाजपा विधायक अपने कार्यों के लिए खुद को दे रहे "DISTINCTION"

उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल व भारतीय जनतापार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का जिम्मा सम्भाल रहीं बेबीरानी मौर्य मंगलवार को मेरठ पहुंचीं. इस मौके पर उन्होंने भारतीय जनतापार्टी के अनुसूचित जाति सम्मेलन में बतौर मुख्य अथिति शिरकत की.

भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबी रानी मौर्य ने कहा, 'यूपी में बीजेपी भी महिलाओं को दे 33 प्रतिशत टिकट'

कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने संविधान का निर्माण कराया. इस संविधान की वजह से ही देश में रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति बन पाए. संविधान की वजह से ही वो खुद राज्यपाल बन पाईं. उन्होंने विपक्षी दलों पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया.

अनुसूचित जाति सम्मेलन में वेस्टर्न यूपी के करीब 14 जनपदों से कार्यकर्ता शिरकत करने पहुंचे थे. बता दें कि उत्तराखंड की गवर्नर रहीं बेबी रानी मौर्य को कुछ समय पूर्व ही पार्टी ने नई जिम्मेदारी देते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है.

भाजपा उपाध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने अपने नाम में जाटव इस लिए लगाया क्योंकि लोग उनकी जाति नहीं समझ पाते थे. कहा कि लंबे समय से उनके घर में जूते बनते आ रहे हैं. आख़िर उन्होंने अपनी जाति लिख दी तो इसमें हर्ज ही क्या है.

Last Updated : Oct 19, 2021, 6:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details