मेरठ :भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबी रानी मौर्य ने अपने एक बयान में कहा कि बीजेपी को भी यूपी में 33 प्रतिशत टिकट महिलाओं को देना चाहिए. इस संबंध में प्रियंका गांधी ने मंगलवार को आगामी विधानसभा चुनाव में यूपी में 40 प्रतिशत महिलाओं को प्रत्याशी बनाने की बात कही थी. पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबीरानी मौर्य ने कहा कि लोग उनकी जाति के बारे में नहीं जानते थे, इसलिए नाम में जाटव जोड़ा है.
बता दें कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलवार को आगामी विधानसभा चुनावों में 40 फीसदी टिकट महलाओं को देने की बात कही थी. उसके तुरंत बाद अब भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबीरानी मौर्या ने मेरठ में बयान दिया कि वो चाहती हैं कि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से भी 33 प्रतिशत टिकट महिलाओं को दिया जाए.
पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि आज जेपी नड्डा के बाद उनका नाम आता है. कहा कि बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है जहां महिलाओं, दलितों व पिछड़ों का सबसे अधिक सम्मान होता है. कहा कि बीजेपी का कार्यकर्ता विधायक बन सकता है, मंत्री बन सकता है और सांसद बन सकता है. गवर्नर और राष्ट्रपति भी बन सकता है.
यह भी पढ़ें:मेरठ की सिवालखास-43 सीट से भाजपा विधायक अपने कार्यों के लिए खुद को दे रहे "DISTINCTION"