मेरठ:सीएए के विरोध पर पूरे देश में हिंसा हुई. इसके चलते भाजपा के वरिष्ठ नेता जिले-जिले में जाकर जनजागरुकता अभियान चला रहे है. इसी अभियान के तहत सुधांशु त्रिवेदी मेरठ पहुंचे. जहां उन्होंने प्रेस वार्ता में कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा सीएए का विरोध देश में तीन ही तरह के लोग कर रहे है. सबसे पहले वो जो अपनी राजनैतिक जमीन खो चुके है. दूसरा आईएसआई जैसी देशविरोधी शक्तियां और तीसरे वे लोग जो प्रधानमंत्री मोदी से ईर्ष्या करते हैं.
इस विरोध को हवा देने का काम सपा, बसपा और कांग्रेस जैसे राजनैतिक दल कर रहे हैं, जो अपनी राजनैतिक जमीन खो चुके है. वहीं देशविरोधी शक्तियों ने भी इस षड्यंत्र को हवा दी है. जिसके चलते जामिया और जेएनयू जैसे संस्थानों में पेट्रोल बम और आगजनी जैसी करतूतें हुई हैं.