उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुधांशु त्रिवेदी पहुंचे मेरठ, सीएए के मुद्दे पर कांग्रेस पर बोले हमला - बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी

सीएए पर हुई हिंसा पर भाजपा के नेता जनजागरूकता अभियान चला रहे है. इस अभियान के तहत सुधांशु त्रिवेदी मेरठ पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि सीएए का वह लोग विरोध कर रहे है जिन्होंने अपनी राजनैतिक जमीन खो दी है.

etv bharat
सीएए का विरोध वो लोग कर रहे जिन्होंने अपनी राजनैतिक जमीन खो दी.

By

Published : Jan 1, 2020, 4:34 AM IST

मेरठ:सीएए के विरोध पर पूरे देश में हिंसा हुई. इसके चलते भाजपा के वरिष्ठ नेता जिले-जिले में जाकर जनजागरुकता अभियान चला रहे है. इसी अभियान के तहत सुधांशु त्रिवेदी मेरठ पहुंचे. जहां उन्होंने प्रेस वार्ता में कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा सीएए का विरोध देश में तीन ही तरह के लोग कर रहे है. सबसे पहले वो जो अपनी राजनैतिक जमीन खो चुके है. दूसरा आईएसआई जैसी देशविरोधी शक्तियां और तीसरे वे लोग जो प्रधानमंत्री मोदी से ईर्ष्या करते हैं.

सीएए का विरोध वो लोग कर रहे जिन्होंने अपनी राजनैतिक जमीन खो दी.

इस विरोध को हवा देने का काम सपा, बसपा और कांग्रेस जैसे राजनैतिक दल कर रहे हैं, जो अपनी राजनैतिक जमीन खो चुके है. वहीं देशविरोधी शक्तियों ने भी इस षड्यंत्र को हवा दी है. जिसके चलते जामिया और जेएनयू जैसे संस्थानों में पेट्रोल बम और आगजनी जैसी करतूतें हुई हैं.

सीएए के मुद्दे पर देश की जनता को बरगलाने के लिए प्रधानमंत्री से ईर्ष्या करने वाले लोगों ने बयान बाजी करके माहौल खराब किया है. प्रियंका गांधी वाड्रा को अपने परिवार की करतूतों के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए.

सुधांशु त्रिवेदी, राज्यसभा सांसद

ABOUT THE AUTHOR

...view details