मेरठ: एक ओर जहां पूरा देश कोरोना वायरस से जद्दोजद कर रहा है, हर रोज बड़ी संख्या में संक्रमित मरीजों की मौत हो रही है. वहीं जनप्रतिनिधि, विधायक, सांसद क्षेत्रों से गायब हो गए हैं. पश्चमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में जनप्रतिनिधियों की तलाश में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में जरूरत के वक्त जनप्रतिनिधियों को न सिर्फ लापता होना बताया जा रहा है, बल्कि फोटो के साथ बैकग्राउंड में गाना भी बज रहा है. वायरल वीडियो को लेकर जनप्रतिनिधियों पर तरह तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं. जिले के बीजेपी सांसद राजेन्द्र अग्रवाल से लेकर तमाम विधायक एवं नेताओं की फोटो के साथ 'चिट्ठी ना कोई संदेश, जाने वो कौन सा देश, जहां तुम चले गए, इस दिल पर लगाकर ठेस, कहां तुम चले गए' गाना लगाया गया है. जनप्रतिनिधियों के लापता होने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
मरीजों की बढ़ रही संख्या
इन दिनों मेरठ जिले में कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा प्रकोप देखा जा रहा है. मेडिकल कॉलेज से लेकर सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों तक बेड, दवाइयों और ऑक्सीजन की किल्लत देखी जा रही है. ऑक्सीजन के अभाव में मरीजों का तड़प-तड़प कर दम निकल रहा है. आलम यह हैं कि शवों का अंतिम संस्कार करने के लिए श्मशान घाट और कब्रिस्तानों में जगह कम पड़ गई है. लोग अपनों को खोते जा रहे हैं, 24 घन्टे चिताएं सुलग रही है.
जनप्रतिनिधि हुए क्षेत्रों से गायब
हैरानी की बात तो ये है कि चुनाव के वक्त वोट मांगने वाले नेता इस संकट की घड़ी में अपने क्षेत्रों से गायब हो गए हैं. सासंद, विधायक, एमएलसी, प्रदेश अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष सभी का कोई अता पता नहीं है. जिसके चलते मेरठ के लोगों ने एक वीडियो तैयार कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. वीडियो में मरीजों के लिए न सिर्फ ऑक्सीजन और वेंटिलेटर, बेड्स की मांग की गई है. बल्कि सांसद राजेंद्र अग्रवाल, दक्षिण विधायक सोमेंद्र तोमर, सिवालखास विधायक जितेंद्र सतवाई, कैंट विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल, एमएलसी सरोजनी अग्रवाल, किठौर विधायक सत्यवीर त्यागी, जिला पंचायत अध्यक्ष कुलविंदर सिंह, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सुनील भराला, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री संजीव सिक्का, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेई, एमएलसी अश्वनी त्यागी, पूर्व महापौर हरिकांत अहलूवालिया, राज्यसभा सांसद कांता कर्दम की फोटो लगाकर तलाश की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-समय पर ऑक्सीजन न मिलने से महिला की मौत, वीडियो वायरल
वीडियो वायरल कर लौटने की कर रहे अपील
वीडियो में सभी नेताओं के फोटो के बैकग्राउंड में 'चिट्ठी न कोई संदेश, जाने वो कौन सा देश, जहां तुम चले गए, इस दिल पर लगाकर ठेस, कहां तुम चले गए' गाना लगाया गया है. जनप्रतिनिधियों के लापता होने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर नेताओं के खिलाफ कमेंट कर भड़ास निकाली जा रही है. जिन नेताओं को मदद करनी चाहिए वे कहीं छिप गए हैं. कई लोग तो कमेंट में इन नेताओं को वोट मांगने पर सबक सिखाने की बात कर रहे हैं. जबकि कई लोग मुश्किल की घड़ी में जनता के बीच से गायब होने पर बददुआ दे रहे हैं.