मेरठ :इन दिनों मेरठ जिले में बिजली चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. बिजली चोरों को सता पक्ष के नेताओं का खुला संरक्षण मिला हुआ है. इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ जब बीजेपी विधायक संगीत सोम के PA ने विद्युत विभाग के एक जेई को कमरे में बंद कर पिटाई कर दी. आरोपों के अनुसार, संगीत सोम के PA शेखर ने गुर्गों के साथ मिलकर जेई साहब को कैम्प कार्यालय बुलाकर थप्पड़ों से इतना पीटा की उसके कान सुन हो गए. अकेला बेबश जेई जान बचाने के लिए हाथ पांव जोड़ता रहा, लेकिन किसी ने उनकी फरियाद नहीं सुनी. इतना ही नहीं विधायक के गुर्गों ने जेई को घटना के बाबत किसी को बताने और उनकी बात नहीं मानने पर धमकी भी दी है.
विद्युत कर्मियों ने किया प्रदर्शन
जेई विवेक मल्ल के साथ हुई मारपीट से नाराज विद्युत कर्मियों में आक्रोश बना हुआ है. विद्युत विभाग के जेई, एसडीओ समेत सभी कर्मचारी विधायक के PA पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है. विद्युत कर्मियों का कहना है कि वे लोग विद्युत विभाग में जनता के लिए काम कर रहे हैं. बिजली चोरी की शिकायत मिलने पर चेकिंग और कार्रवाई विभाग की ओर से की जा रही है, लेकिन जिस तरह विधायक PA ने जेई के साथ मारपीट और अभद्रता की है वह बर्दास्त नहीं की जाएगी.
इसे भी पढे़ं-स्टेयरिंग जाम होने से पलटी रोडवेज बस, 15 यात्री घायल
PA के खिलाफ मुदकमा दर्ज
जेई की तहरीर के आधार पर सरधना पुलिस ने विधायक के PA शेखर के खिलाफ आईपीसी की धारा 332, 342, 386, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं विधायक संगीत सोम का कहना है कि जेई विवेक मल्ल चेकिंग और बिजली बिल ठीक कराने के लिए लोगों से अवैध वसूली कर रहा था. जेई की वसूली से तंग आकर क्षेत्र के लोग शिकायत कर रहे थे, जिसके चलते उससे बातचीत करने के लिए बुलाया था. अवैध वसूली के आरोपों से बचने और कार्रवाई के डर से इस तरह के आरोप लगा रहा है.