मेरठः शहर में गुरुवार को एमपी एमएलए कोर्ट में पूर्व विधायक व बीजेपी नेता संगीत सोम और सपा नेता व पूर्व विधायक योगेश वर्मा ने वारंट रिकॉल कराए. दोनों ही पूर्व विधायकों पर धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में वाद दर्ज किए गए थे. इसमें दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुए थे.
Sangeet Som appeared in court: मेरठ की कोर्ट में हाजिर हुए फायरब्रांड नेता संगीत सोम, जानिए क्या था मामला - मेरठ की कोर्ट में हाजिर हुए संगीत सोम
मेरठ की कोर्ट में गुरुवार को बीजेपी के फायरब्रांड नेता संगीत सोम हाजिर हुए. आखिर वह किस मामले में हाजिर हुए थे और कोर्ट ने इस मामले में क्या आदेश दिए चलिए जानते हैं.
बीजेपी के फायरब्रांड नेता और पूर्व विधायक संगीत सोम गुरुवार को स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट में हाजिर हुए और अपने खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट को अदालत के समक्ष उपस्थित होकर रिकॉल कराया. सपा के नेता और पूर्व विधायक योगेश वर्मा ने भी गुरुवार को वारंट रिकाल कराए.
वहीं, सपा नेता और हस्तिनापुर से पूर्व विधायक रहे योगेश वर्मा के विरुद्ध भी अभियोग दर्ज किया गया है. उनके खिलाफ भी 2017 में मंच पर बैनर और लाउडस्पीकर लगाकर अपने साथियों के साथ अपने पक्ष में जनसभा करने से संबंधित मामला दर्ज हुआ था. उनके खिलाफ NBW जारी हुआ था. उन्होंने भी वारंट रिकॉल कराया है. संयुक्त निदेशक अभियोजन मेरठ चंद्रप्रकाश मणि त्रिपाठी ने बताया कि दोनों ही पूर्व विधायकों के ऊपर जो आरोप हैं उन मामलों में अधिकतम 6 माह की सजा और 2000 रुपये के जुर्माने का प्रावधान है.
ये भी पढ़ेंः Etawah News : जरूरत में नहीं मिली छुट्टी, बेटे का शव लेकर इटावा एसएसपी ऑफिस पहुंचा सिपाही