मेरठ :मेरठ के प्रभारी और नोएडा से विधायक पंकज सिंह ने समाजवादी पार्टी पर हमलावर होते हुए कहा कि पूर्व की समाजवादी पार्टी की सरकार में जो भी हिंदुत्व की आवाज उठाता था, उसे जेल में डाल दिया जाता था. कहा कि आज समाजवादी पार्टी अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ने को मजबूर है. मुजफ्फरनगर औऱ सरधना यदि बीजेपी जीती तो 2024 में समाजवादी का अस्तित्व हमेशा के लिए मिट जाएगा.
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास यात्रा मेरठ के सिवाल खास विधानसभा के कल्याणपुर से प्रवेश कर चुकी है. यहां भारतीय जनता पार्टी जिला संगठन द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया. जिला अध्यक्ष विमल शर्मा ने अपनी टीम के साथ स्वागत किया.
यह भी पढ़ें :नितिन गडकरी ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे का किया उद्घाटन, जानिए कैसा है और कितना समय बचेगा