मेरठ:जिले में दो दिन के लॉकडाउन को लेकर पुलिस लगातार सख्ती बरत रही है. लेकिन सत्ताधारी पार्टी के कैंट से विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल के भतीजे ने लॉकडाउन का उल्लंघन किया. उनपर नई सड़क स्थित कैलाश डेयरी और स्वीट्स शॉप पर दूध के अलावा दूसरा सामान भी बेचने का आरोप है.
मौके पर पहुंचे नौचंदी थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने जब दुकान बंद करने को कहा तो हंगामा शुरू हो गया, जिस पर सीओ सिविल लाइन भी मौके पर पहुंच गए. मौके से तीन व्यापारियों को थाने ले आया गया, जिसका पता चलने पर भाजपा कार्यकर्ता और व्यापारी थाने पहुंच गए और जमकर हंगामा किया. बाद में पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में चालान कर व्यापारियों को थाने से छोड़ दिया.