मेरठ:महाराष्ट्र में भाजपा सरकार बनते ही उत्तर प्रदेश के व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक विनीत शारदा ने इसे द्वापर युग की शुरुआत बताया. इतना ही नहीं उन्होंनें देश के प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की जोड़ी को कृष्ण और अर्जुन की जोड़ी बताया.
द्वापर युग के कृष्ण हैं पीएम मोदी, हर तरफ बनेगी भाजपा की सरकार: विनीत शारदा - महाराष्ट्र सरकार पर विनीत शारदा का बयान
महाराष्ट्र में बने सरकार पर प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ संयोजक विनीत शारदा ने विवादित बयान देते हुए कहा है कि अब द्वापर युग की शुरुआत हुई है. इस द्वापर युग के कृष्ण पीएम मोदी हैं पीएम और अर्जुन गृहमंत्री अमित शाह हैं.
भाजपा नेता का कहना है कि सीएम योगी आदित्यनाथ और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस हनुमान की तरह हैं. विनीत शारदा ने कहा कि भाजपा देश के हर राज्य में अपनी सरकार बनाएगी, जो लोग अभी भी अपनी सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं, वह खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे वाली कहावत को सिद्ध कर रहे हैं. राजनीति में कृष्ण से बड़ा कोई नीतिकार नहीं रहा है, इसी तरह इस युग में भी कृष्ण की ही जीत हो रही है.
इसे भी पढ़ें:- होमगार्ड वेतन घोटाला: मेरठ और अलीगढ़ के डिवीजन कमांडेंट को किया गया निलंबित