मेरठःभारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक संगीत सोम ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को चेतावनी दी है. रविवार को समाजवादी पार्टी ने अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी का एलान किया था, जिसमें शिवपाल सिंह यादव के साथ ही स्वामी प्रसाद मौर्य को भी राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया. रामचरितमानस विवाद के बाद सपा में स्वामी प्रसाद मौर्य के कद बढ़ाने को लेकर अखिलेश यादव एक बार फिर भाजपाइयों के निशाने पर आ गए हैं. इसी बीच मंगलवार को भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम ने स्वामी प्रसाद मौर्या को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाने पर बड़ा हमला अखिलेश यादव पर बोला है. उन्होंने एक वीडियो जारी कर अखिलेश यादव को ललकारते हुए निशाना साधा.
भाजपा नेता और पूर्व विधायक संगीत सोम ने वीडियो में कहा कि 'जिस अखिलेश यादव के पिता ने कारसेवकों पर अयोध्या में गोलियां चलवाई. आज वहीं अखिलेश यादव अपने पिट्ठुओं द्वारा और अपने कार्यकर्ताओं के द्वारा रामचरितमानस की प्रतियां जलवाने का कार्य कर रहे हैं. मैं अखिलेश यादव से कहना चाहता हूं कि जिस रामचरित मानस ने हिंदुओं को एकजुट करने का काम किया. इस रामचरितमानस ने मुगलों के खिलाफ हिंदुओं को एकजुट करने का काम किया. आज आप उसी रामचरितमानस को जलवाने का काम कर रहे हैं.'