उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संगीत सोम ने पीठासीन अधिकारी को मारा था थप्पड़, आज कोर्ट में पेशी, यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का मामला - अधिकारी को मारा थप्पड़

Sangeet Som Court Case: मेरठ के सरधना में 10 फरवरी 2022 को सरधना थाने में भाजपा नेता संगीत सोम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. आरोप था कि सलावा गांव के प्राथमिक विद्यालय के बूथ पर भाजपा प्रत्याशी संगीत सोम ने पीठासीन अधिकारी के साथ बदसलूकी की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 3, 2024, 12:13 PM IST

मेरठ: पूर्व विधायक संगीत सोम की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा नेता संगीत सोम के खिलाफ दर्ज मुकदमे में क्राइम ब्रांच ने कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया था. आरोप पत्र में लूट, चुनाव को प्रभावित करने, मारपीट, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी देने आदि की धाराएं लगाई गईं हैं. बुधवार को मामले में कोर्ट में सुनवाई होगी. इसमें संगीत सोम को पेश होने के कोर्ट के आदेश जारी हुए थे.

मेरठ के सरधना में 10 फरवरी 2022 को सरधना थाने के प्रभारी लक्ष्मण वर्मा की तरफ से भाजपा नेता संगीत सोम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. इसमें आरोप था कि सलावा गांव के प्राथमिक विद्यालय के बूथ नंबर 131 पर भाजपा प्रत्याशी संगीत सोम ने पीठासीन अधिकारी अश्वनी शर्मा के साथ बदसलूकी की. पीठासीन अधिकारी ने बताया था कि भाजपा प्रत्याशी ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान के बारे में जानकारी मांग.। कहा कि मतदान धीरे क्यों चल रहा है.

पीठासीन अधिकारी ने बताया था कि मतदान सही तरीके से चल रहा है, जिसकी रिकॉर्डिंग कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरे में चल रही है. इसके बाद संगीत सोम ने गाली-गलौज करते हुए अभद्र व्यवहार किया. उनको थप्पड़ मारे. कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़कर जान से मारने की धमकी दी थी. इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे अपने साथ ले गए थे.

मामले की विवेचना सरधना थाने से हटाकर क्राइम ब्रांच को दी गई थी. क्राइम ब्रांच ने लूट, फर्जी मतदान, जान से मारने की धमकी और धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है. कोर्ट के ई-पोर्टल पर चार्जशीट की तिथि 31 अक्टूबर 2023 की है. पुलिस की तरफ से चार्जशीट में आईपीसी की धारा 332, 353, 504, 506, 392, 171एफ और 188 धाराओं में आरोप पत्र दाखिल किया गया है. बुधवार को इस मामले में एडिशनल सिविल जज की कोर्ट में सुनवाई होगी.

ये भी पढ़ेंः संजीव बालियान की हरित प्रदेश की मांग पर संगीत सोम बोले, यूपी टूटा तो बन जाएगा मिनी पाकिस्तान

ABOUT THE AUTHOR

...view details