मेरठ: सरधना सीट से चुनाव हारने के बाद पहली बार बीजेपी के फायरब्रांड नेता संगीत सोम जनता से रूबरू हुए. सरधना क्षेत्र के ठाकुर बाहुल्य माने जाने वाले चौबीसी क्षेत्र के खेड़ा गांव में रविवार को आयोजित महापंचायत के दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोई गलत फहमी में न रहे, बस एक बार शपथ ग्रहण हो जाने दो फिर बाबा का बुलडोजर और संगीत सोम का डंडा दोनों चलेगा. बात दें कि संगीत सोम को सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी अतुल प्रधान ने यूपी विधानसभा चुनाव में मात दी है.
हार की समीक्षा करने पहुंचे खेड़ा गांव में स्थित जनता इंटर कॉलेज खेड़ा के परिसर में एक महापंचायत में बीजेपी ने संगीत सोम ने क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भले ही वह चुनाव हार गए लेकिन खुशी इस बात की है कि प्रदेश में विपक्षियों को करारी मत देकर सत्ता पर भारतीय जनता पार्टी ही काबिज हुई है. उन्होंने कहा कि चुनाव वो क्या यूपी के डिप्टी सीएम और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी हारे हैं. लेकिन यह हार हमारे लिए एक सीख है और अपनी कमियों को दूरकर इसे हम अगली बार जरूर जीत में बदलेंगे.