उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गलतफहमी में न रहें, शपथ ग्रहण के बाद बाबा का बुलडोजर और मेरा डंडा चलेगा: संगीत सोम - भारतीय जनता पार्टी

मेरठ के सरधना में बीजेपी नेता संगीत सोम ने महापंचायत के दौरान सपा पर निशाना साधा और कहा कि कोई गलत फहमी में न रहे, बस एक बार शपथ ग्रहण हो जाने दो फिर बाबा का बुलडोजर और संगीत सोम का डंडा दोनों चलेगा.

etv bharat
गलतफहमी

By

Published : Mar 13, 2022, 9:28 PM IST

मेरठ: सरधना सीट से चुनाव हारने के बाद पहली बार बीजेपी के फायरब्रांड नेता संगीत सोम जनता से रूबरू हुए. सरधना क्षेत्र के ठाकुर बाहुल्य माने जाने वाले चौबीसी क्षेत्र के खेड़ा गांव में रविवार को आयोजित महापंचायत के दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोई गलत फहमी में न रहे, बस एक बार शपथ ग्रहण हो जाने दो फिर बाबा का बुलडोजर और संगीत सोम का डंडा दोनों चलेगा. बात दें कि संगीत सोम को सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी अतुल प्रधान ने यूपी विधानसभा चुनाव में मात दी है.

संगीत सोम.

हार की समीक्षा करने पहुंचे खेड़ा गांव में स्थित जनता इंटर कॉलेज खेड़ा के परिसर में एक महापंचायत में बीजेपी ने संगीत सोम ने क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भले ही वह चुनाव हार गए लेकिन खुशी इस बात की है कि प्रदेश में विपक्षियों को करारी मत देकर सत्ता पर भारतीय जनता पार्टी ही काबिज हुई है. उन्होंने कहा कि चुनाव वो क्या यूपी के डिप्टी सीएम और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी हारे हैं. लेकिन यह हार हमारे लिए एक सीख है और अपनी कमियों को दूरकर इसे हम अगली बार जरूर जीत में बदलेंगे.

यह भी पढ़ें- कृषि विश्वविद्यालय के डीन को बदमाशों ने गोली मारी, मचा हड़कंप

भाजपा नेता संगीत सोम ने समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि लोग किसी गलतफहमी में न रहे एक बार शपथ ग्रहण हो जाने दो फिर बाबा का बुलडोजर भी चलेगा और संगीत सोम का डंडा भी चलेगा. उन्होंने कहा कि चुनाव हारे जरूर हैं, लेकिन दोगुने उत्साह के साथ आगे बढ़ेंगे. हम मजबूत हैं और संगीत जब तक है कमजोर नहीं पड़ सकता.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details