मेरठ:जिले में लगातार कोरोना के केस सामने आ रहे हैं. जिसके चलते जिला रेड जोन में भी शामिल हो गया है. इसे देखते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता और व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनीत अग्रवाल शारदा ने जिले में कर्फ्यू लगाने की मांग की है.
मेरठ: बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या, कर्फ्यू लगाने की मांग - मेरठ रेड जोन
यूपी के मेरठ में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनीत अग्रवाल शारदा ने जिले में कर्फ्यू लगाने की मांग की है. लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के कारण जिला रेड जोन में आ गया है.
![मेरठ: बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या, कर्फ्यू लगाने की मांग vineet agrawal sharda](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7141780-782-7141780-1589113780447.jpg)
विनीत अग्रवाल शारदा
विनीत अग्रवाल शारदा का कहना है कि कुछ लोगों की लापरवाही पूरे शहर पर भारी पड़ सकती है, इसलिए सरकार को कर्फ्यू घोषित कर देना चाहिए. ताकि कोरोना अपने पैर ना पासर सके और मेरठ रेड जोन से निकलकर ग्रीन जोन में आ जाए.
कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने पूरे देश में 17 मई तक लॉकडाउन घोषित किया है. लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए सरकार लोगों को लगातार जागरूक भी कर रही है. इसके बाबजूद कुछ लोग इसकी अनदेखी कर रहे हैं.