उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा किसान मोर्चा ने ट्रैक्टर रैली निकालकर दिया संदेश, भाजपा के साथ हैं किसान - Minister Dinesh Khatik

भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा (BJP Kisan Morcha) ने मेरठ में ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) निकाला. इस दौरान सांसद राजेंद्र अग्रवाल (BJP MP Rajendra Agrawal) और प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश खटीक (Minister Dinesh Khatik) भी शामिल हुए. भाजपा यह संदेश देना चाहती है कि किसान पार्टी के साथ हैं.

भाजपा किसान मोर्चा
भाजपा किसान मोर्चा

By

Published : Nov 25, 2021, 11:00 PM IST

मेरठ : केंद्र सरकार की तरफ से तीनों कृषि कानून के वापस लेने की घोषणा के बाद अब भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा (BJP Kisan Morcha) ने गुरुवार को ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) निकालकर सन्देश देने की कोशिश की है. पार्टी किसानों को यह संदेश देना चाहती है कि वह उनके साथ है. मेरठ में आयोजित ट्रैक्टर रैली में सांसद राजेन्द्र अग्रवाल (BJP MP Rajendra Agrawal) और प्रदेश सरकार में मंत्री दिनेश खटीक (Minister Dinesh Khatik) भी शामिल हुए.

सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने इस दौरान कहा कि देश में संयुक्त किसान मोर्चा की कोई साख नहीं है. उन्होंने कहा कि किसानों के हित में सरकार तमाम फैसले ले रही है. किसान सरकार के साथ हैं.

भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजय त्यागी और महानगर अध्यक्ष प्रवेश गुमी की अगुवाई में ट्रैक्टर पर सवार कार्यकर्ताओं ने रैली की शुरुआत की. करीब दो दर्जन से ज्यादा ट्रैक्टर चालक बिजली बंबा बाईपास, जुर्रानपुर रेलवे फाटक, हापुड़ रोड, तेजगढ़ी चौराहा, जेल चुंगी, सीएमओ कार्यालय के नजदीक शहीद धनसिंह कोतवाल चौक पर पहुंचे. रैली के दौरान बजते देशभक्ति के गीत और सरकार की उपलब्धि वाले गीतों की धुन पर कार्यकर्ता उत्साह में नजर आए.


प्रदेश सरकार में मंत्री और हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक दिनेश खटीक भी इस दौरान ट्रैक्टर पर सवार थे. सभी ने शहीद धनसिंह कोतवाल व कमिश्नरी चौक स्थित पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा को माला पहनाया.


इस मौके पर मंत्री दिनेश खटीक ने कहा कि सरकार किसानों के हित में कार्य कर रही है. वहीं इस दौरान मेरठ से सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा की देश में कहीं कोई साख ही नहीं है.

इसे भी पढ़ें - अब टिकैत को टक्कर देगा भाजपा का सियासी ट्रैक्टर !

गौरतलब है कि तीनों कृषि कानूनों की वापसी के फैसले के बाद किसान संगठन इसे अपनी जीत मान रहे हैं. अब MSP की गारंटी की मांग पर उनका धरना अभी भी जारी है. ऐसे में बीजेपी किसान मोर्चा ने मंगलवार को ट्रैक्टर रैली के माध्यम से ये दिखाने की कोशिश की कि किसान बीजेपी के साथ हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details