मेरठ:पिछले लंबे समय से सूबे की सियासत में हाशिये पर रहे भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी को अब पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. उन्हें भारतीय जनता पार्टी ज्वाइनिंग कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है. बता दें कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने ज्वाइनिंग कमेटी का गठन कर पार्टी के वरिष्ठ नेता व सूबे के पूर्व भाजपा अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी को उक्त कमेटी का अध्यक्ष बनाया है. साथ ही इस कमेटी में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा और पार्टी के प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह को सदस्य नियुक्त किया गया है.
बताया गया कि अन्य दलों से भाजपा में आने वाले नेताओं को बाजपेयी की स्क्रीनिंग से गुजरना होगा. तेज तर्रार नेता और स्पष्टवादी छवि वाले बाजपेयी की मुहर के बाद ही बाहरी नेताओं को पार्टी में शामिल किया जाएगा. ज्वाइनिंग कमेटी का महत्व इस बात से भी लगाया जा सकता है कि इसमें डॉ. बाजपेयी के साथ सूबे के दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा को भी बतौर सदस्य जोड़ा गया है.
बता दें कि लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने सांसद रीता बहुगुणा जोशी के घर जलाने वाले को भाजपा में शामिल करने का सीधा विरोध किया था, जिसके बाद पार्टी ने उसे निष्कासित कर दिया था. दरअसल, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने शुक्रवार को प्रदेश की ज्वाइनिंग कमेटी घोषित की थी, जिसमें डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और दयाशंकर सिंह को सदस्य बनाए गए हैं.