उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षक सीट पर भाजपा प्रत्याशी श्रीचंद शर्मा जीते - बीजेपी प्रत्याशी की जीत

मेरठ खंड स्नातक विधान परिषद चुनाव में शिक्षक सीट पर भाजपा प्रत्याशी श्रीचंद शर्मा ने जीत हासिल कर ली है. इसकी खुशी में भाजपाइयों ने जमकर अतिशबाजी की. वहीं, किसी ने वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

अतिशबाजी
अतिशबाजी

By

Published : Dec 3, 2020, 10:30 PM IST

Updated : Dec 3, 2020, 11:36 PM IST

मेरठ: मेरठ खंड स्नातक विधान परिषद चुनाव में शिक्षक सीट पर भाजपा एवं वित्तविहीन शिक्षक महासभा के प्रत्याशी श्रीचंद शर्मा ने जीत हासिल कर ली है. उन्होंने मौजूदा एमएलसी ओमप्रकाश शर्मा को 4830 वोटों से पराजित किया है, जबकि बसपा और सपा प्रत्याशी तीसरे व चौथे नम्बर पर रहे हैं.

बीजेपी प्रत्याशी की जीत पर समर्थकों ने अतिशबाजी कर जश्न मनाया. खास बात यह है कि सत्ता के नशे में चूर समर्थकों ने न सिर्फ नियम कानून की धज्जियां उड़ाई, बल्कि स्कॉर्पियो की छत पर चलती गाड़ी में अतिशबाजी की. गाड़ी की छत पर आतिशबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जीत के जश्न में डूबे भाजपाई
स्नातक और शिक्षक विधान परिषद चुनाव के बाद मेरठ में गुरुवार को मतगणना हुई. कम वोट होने की वजह से पहले शिक्षक एमएलसी का रुझान आया. पहले राउंड से ही बीजेपी एवं वित्तविहीन शिक्षक महासभा के प्रत्याशी श्रीचन्द शर्मा आगे रहे. शुरू से अतिंम रांउड तक हुई गिनती में श्रीचन्द शर्मा ने 4830 मतों से विजयी प्राप्त कर ली. अपने प्रत्याशी की जीत की खबर लगते ही समर्थकों और बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल बन गया.

एनजीटी के आदेशों की उड़ाईं धज्जियां
जीत की खुशी में भाजपाइयों ने अतिशबाजी के साथ सड़कों पर उतरकर नारेबाजी की. शहर के मुख्य मार्ग पर खुलेआम एनजीटी के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए जमकर आतिशबाजी की. चौकाने वाली बात तो यह है कि समर्थकों ने स्कॉर्पियो गाड़ी की छत पर पटाखे रखकर चलाए. इस दौरान गाड़ी रिवर्स गियर में चलती रही और पटाखे चलते रहे और वहां मौजूद पुलिसकर्मी तमाशबीन की तरह देखते रहे. किसी ने भी उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की. सड़क पर चलती गाड़ी में अतिशबाजी का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

Last Updated : Dec 3, 2020, 11:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details