मेरठ: ETV भारत से खास बातचीत में भाजपा प्रत्याशी श्रीचन्द शर्मा ने जहां अपनी जीत का दावा किया है. वहीं छात्रों और शिक्षकों के लिए अपनी प्राथमिकताएं गिनाई है. उन्होंने कहा कि इस बार विधान परिषद चुनाव में भाजपा की जीत होने जा रही है.
बीजेपी प्रत्याशी श्रीचंद शर्मा ने किया नामांकन. बीजेपी सरकार की गिनाई उपलब्धियां
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र, शिक्षकों के लिए और पूरे एजुकेशन सिस्टम के लिए बहुत बड़ा काम करना चाहती है. इसके लिए पीएम मोदी ने नई शिक्षा पद्धति और नई पेंशन लेकर आए हैं. जिनको लेकर तमाम तैयारियां की जा चुकी हैं. उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की बेहतरी हो इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार में अभी 34000 बेसिक शिक्षकों की भर्ती की है. 12,500 माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन हाल ही में जारी किया है. इसके अलावा 8000 राजकीय शिक्षकों की भर्ती होने वाली है. बीजेपी की योगी सरकार में 3300 शिक्षकों की भर्ती हो चुकी है, जबकि बाकी शिक्षकों की भर्ती होने वाली है.
इन मुद्दों को लेकर लड़ रहे चुनाव
श्रीचन्द शर्मा ने कहा कि उनकी मुख्य प्राथमिकता ये है कि शिक्षकों और विद्यालयों की बेहतरी और छात्रों को बेहतर शिक्षा प्राप्त हो. उसके लिए पार्टी संकल्पबद्ध है. शिक्षकों की बहुत सारी ऐसी समस्या है जो सरकारों के द्वारा ही हल किया जाता है. यही वजह है कि बीजेपी ने उनकी समस्याओं को हल कराने के लिए एमएलसी चुनाव में अपना प्रत्याशी उतारने का निर्णय लिया है. एमएलसी चुने जाने के बाद शिक्षकों के बीच में रहकर उनकी समस्याओं को सीधे जानेंगे और उनका निराकरण कराने का काम करेंगे.
चुनाव जीतने पर मुख्य प्राथमिकताएं
उन्होंने बताया कि वित्त विहीन अध्यापकों की रिकॉगनिशन और उनको परमानेंट करने का काम किया जाएगा. उनके मानदेय की समस्या दूर करने का प्रयास किया जाएगा. वित्त विहीन अध्यापकों को कोरोना काल का राहत पैकेज जो सरकार ने बनाया हुआ है, लेकिन आदर्श आचार संहिता की वजह से नहीं दे पाए. वह राहत पैकेज दिया जाएगा. बेसिक एवं माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षको की स्तिथि बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा. पेंशन स्कीम को लेकर एडेड कॉलेज के शिक्षकों के मन में एक बड़ा सवाल रहता है. उसको हल कराने के लिए उसकी समीक्षा भी कराई जाएगी और उसमें जो त्रुटियां हैं, उन्हें दूर करने का काम किया जाएगा.