उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: डॉक्टरों ने मनाया कोरोना मरीज का बर्थडे, जमकर हुआ नाच-गाना

यूपी के मेरठ में कोविड-19 अस्पताल में डॉक्टरों ने कोरोना मरीज का बर्थडे मनाया. इस दौरान कोविड वार्ड में मरीजों और डॉक्टरों ने जमकर डांस भी किया. कोरोना अस्पताल में बर्थडे पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कोविड-19 अस्पताल में सरप्राइज बर्थडे पार्टी.
कोविड-19 अस्पताल में सरप्राइज बर्थडे पार्टी.

By

Published : Sep 7, 2020, 5:03 PM IST

मेरठ: कोरोना वायरस के खौफ में जहां जिंदगी बचाने के लिए जंग जारी है. वहीं मेरठ के एक अस्पताल के कोविड-वार्ड में सरप्राइज बर्थडे पार्टी से खौफ का माहौल खुशी में तब्दील हो गया. इतना ही नहीं कोविड-19 वार्ड में गीत संगीत की महफिल जमी और कोविड-मरीजों ने जमकर डांस भी किया. कोरोना अस्पताल में बर्थडे पार्टी का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

कोविड-19 अस्पताल में सरप्राइज बर्थडे पार्टी.

ये हैं महत्वपूर्ण बिंदु

  • मेरठ के एक कोविड अस्पताल में डॉक्टरों ने कोरोना मरीज का बर्थडे मनाया.
  • डॉक्टरों ने कोरोना मरीज के लिए सरप्राइज बर्थडे पार्टी प्लान की थी.
  • इस दौरान कोविड वार्ड में मरीजों और डॉक्टरों ने जमकर डांस भी किया.
  • अस्पताल में बर्थडे पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दरअसल, मेरठ के गढ़ रोड स्थित आनंद अस्पताल में सरकार द्वारा कोरोना मरीजों के इलाज की परमिशन मिली है. बता दें कि इस अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में 50 मरीज भर्ती हैं. अस्पताल में भर्ती सभी मरीज कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से काफी परेशान थे. लेकिन डॉक्टरों द्वारा एक मरीज के बर्थडे पर प्लान की गई सरप्राइज पार्टी ने मरीजों के चेहरे पर मुस्कान ला दी.

अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में भर्ती एक मरीज का रविवार को बर्थडे था. इस पर अस्पताल के डॉक्टरों ने मरीज के लिए सरप्राइज पार्टी प्लान की. इस सरप्राइज बर्थडे पार्टी के दौरान मरीजों ने जमकर डांस किया. कोरोना अस्पताल में बर्थडे पार्टी का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details