उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: सादगी के साथ मनाई गई बाबा साहेब की 129वीं जयंती - coronavirus

मेरठ जिलाधिकारी ने बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती पर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. लॉकडाउन की वजह से बाबा साहेब की जयंती सादगी पूर्ण ढंग से मनाई गई.

meerut news
चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित

By

Published : Apr 14, 2020, 9:21 PM IST

मेरठःसंविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर को आज उनकी 129वीं जयंती पर याद किया गया. कोरोना वायरस महामारी के कारण चल रहे लॉकडाउन की वजह से बाबा साहेब की जयंती सादगी पूर्ण ढंग से मनाई गई. जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने अपने कार्यालय में बाबा साहेब के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

इस दौरान जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का संपूर्ण जीवन देशहित, दबे कुचले लोगों के उत्थान व समाज हित में समर्पित रहा. बाबा साहेब ने भारत के संविधान का निर्माण किया. संविधान ने सबको समानता का अधिकार दिया है. शिक्षा का अधिकार दिया है. आगे बढ़ने का अधिकार दिया है.

जिलाधिकारी ने कहा कि संविधान में मूल कर्तव्यों के साथ-साथ मौलिक अधिकारों का भी स्पष्ट वर्णन किया गया है. सभी आमजन को इसको हमेशा याद रखना चाहिए तथा अपना जीवन बाबा साहेब के जीवन से प्रेरणा लेते हुए देश व समाज हित में कार्य करना चाहिए. इस अवसर पर एडीएम सिटी अजय तिवारी, एडीएम फाइनेंस सुभाष चन्द्र प्रजापति और कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों ने भी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details