मेरठ:इन दिनों बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 चल रहे हैं. ऐसे में महिला हॉकी टीम की अनुभवी फॉरवर्ड खिलाड़ी वंदना कटारिया तीसरी बार राष्ट्रमंडल खेलों में प्रतिनिधित्व कर रही हैं. मेरठ के एनएस कॉलेज के मैदान से अपने करियर की शुरुआत करने वाली वंदना के कोच से खासा उम्मीद है कि वह देश को गोल्ड दिलाएंगी. ईटीवी भारत ने एनएस कॉलेज के मैदान पर पहुंचकर उनके पहले गुरु और कोच प्रदीप चिनौटी से खास बातचीत की.
कॉमनवेल्थ गेम्स में वंदना कटारिया से देश को काफी उम्मीद है. उन्होंने 2003 में अपने करियर की शुरुआत मेरठ के एनएस कॉलेज के मैदान से की थी, जिसके बाद 2006 तक वंदना ने यहां प्रशिक्षण प्राप्त किया था. यानी कह सकते हैं कि मेरठ के एनएस कॉलेज के मैदान में ही सबसे पहले उन्होंने हॉकी हाथ में ली थी, उनके कोच प्रदीप चिनौटी को अपनी शिष्या पर पूरा भरोसा है कि वंदना कटारिया कॉमनवेल्थ गेम्स में देश को गोल्ड जरूर दिलाएंगी.
ईटीवी भारत ने उसी मैदान पर पहुंचकर वहां हॉकी का प्रशिक्षण ले रहीं बालिकाओं से भी बातचीत की. जहां सभी का कहना है कि उन्हें पूरा भरोसा है कि जिस तरह वंदना कटारिया टोक्यो ओलम्पिक में हैट्रिक लगाकर इतिहास रचा था. उसी तरह वे बर्मिंघम में भी भारत का झंडा बुलंद करेंगी.