मेरठ:जिले के जैदी फार्म में सोमवार की देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. हत्या होने की सूचना पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया. हत्या की यह वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों को खोज रही है. एसपी सिटी पीयूष कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामला मौसमी क्षेत्र के फार्म हसीना वाली गली का है. सोमवार देर रात 11:00 बजे युवक अमान पुत्र बदरुल हसन घर से खाना खाकर गली में टहलने के लिए निकला था. तभी बाइक सवार तीन आरोपी आए और उससे बातचीत करने लगे. इस दौरान एक आरोपी ने अमान की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.