उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Actress Archana Gautam आ रहीं अपने शहर मेरठ, वीडियो शेयर कर फैंस को मिलने के लिए बुलाया - Actress Archana Gautam

एक्ट्रेस अर्चना गौतम बिग बॉस 16 में सुर्खियां बटोरने के बाद रविवार को अपने गृह जनपद मेरठ पहुंच रही हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ने वीडियो साझाकर अपने सारे फैंस को आने का न्योता दिया.

Actress Archana Gautam
Actress Archana Gautam

By

Published : Feb 19, 2023, 10:57 AM IST

मेरठः रियलिटी शो बिग बॉस 16 की 3rd रनरअप रही एक्ट्रेस अर्चना गौतम रविवार को अपने गृह जनपद मेरठ पहुंच रही हैं. एक्ट्रेस ने एक वीडियो जारी कर बताया की वो रविवार दोपहर 12 बजे मुंबई से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेंगी. इसके बाद वह मेरठ जाएगी.

अभिनेत्री अर्चना गौतम ने वीडियों में बताया कि ने वह फ्लाइट से मुंबई से पहले दिल्ली आएंगी और इसके बाद दिल्ली से वाया रोड मेरठ पहुंचेगी. इस दौरान वो एनसीआर, हरियाणा और दिल्ली में भी अपने प्रशंसको से मिलेगी, जो उनका बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि वो मेरठ मे आईआईएमटी इंजिनियरिंग कॉलेज जाएंगी, यहां सभी लोग पहुंचे और कॉलेज में उनसे मिलें.

बता दें कि अर्चना गौतम के पिता ने पुलिस से अपनी बेटी के वाया रोड मेरठ आने की जानकारी देते हुए सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने की मांग की थी. उनके पिता ने बताया कि अर्चना दिल्ली गेट से मोहन नगर और वहां से मुरादनगर, मोदीनगर होते हुए मेरठ पहुंचेंगी. इस दौरान अर्चना के साथ उनके फैंस भी रहेंगे. अर्चना परतापुर, बागपत अड्‌डा, बेगमपुल, कचहरी से होते हुए सर्वप्रथम अंबेडकर चौक पर माल्यापर्ण करेंगी और उसके बाद सर्किट हाउस में मीडियाकर्मियों से रूबरी होंगी.

गौरतलब है कि अर्चना गौतम 2022 में मेरठ की हस्तिनापुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी भी रह चुकी है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान अर्चना गौतम को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मेरठ की हस्तिनापुर विधानसभा सीट से टिकट दिया था. 27 वर्षीय अर्चना गौतम ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी अपना जलवा बिखेरा हैं.

अर्चना ने 2015 में ग्रेट ग्रैंड मस्ती फिल्म से डेब्यू किया था. इसके अलावा वह श्रद्धा कपूर स्टारर हसीना पार्कर और बरोटा कंपनी जैसी फिल्मों में भी काम किया है. इसके अलावा अर्चना कई साउथ इंडियन फिल्मों में भी अहम रोल निभा चुकी हैं. अर्चना ने मिस बिकिनी इंडिया 2018 का खिताब भी जीता था. अर्चना की बड़ी संख्या में फैन-फॉलोवर्स है. बिगबॉस 16 में अर्चना ने खूब सुर्खियां बटोरी और हालांकि वो टॉप 3 से बाहर हो गई थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details