मेरठ: भारतीय टीम मंगलवार को सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेला जाएगा. बता दे भारतीय टीम लीग मैचों में केवल एक मैच हारी है.
भारत न्यूजीलैंड के मैच को लेकर भुवनेश्वर कुमार के पिता ने की भविष्यवाणी - भुवनेश्वर कुमार के पिता
भारत और न्यूजीलैंड के बीच मंगलवार की दोपहर 3 बजे से सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. जिसमें भारतीय टीम का पलड़ा मजबुत दिख रहा है. लोग भारतीय टीम की जीत के लिए पूजा-अर्चना भी कर रहे हैं. सेमीफाइनल मैच को लेकर भुवनेश्वर कुमार के पिता ने की भविष्यवाणी की है.
भारत न्यूजीलैंड के मैच को लेकर भुवनेश्वर कुमार के पिता ने की भविष्यवाणी.
इसी के साथ भारतीय क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार के पिता का कहना है कि हिंदुस्तान न्यूजीलैंड के मुकाबले काफी मजबूत टीम है. साथ ही उन्होंने कहा कि टीम के सदस्य उनके बच्चे के समान है उनका आशीर्वाद उनके साथ है.