उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भूपेंद्र चौधरी ने डिंपल यादव को दी बधाई, कहा- खतौली और मैनपुरी में हार की समीक्षा करेंगे - मुलायम सिंह

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (BJP State President Bhupendra Chowdhary) ने मैनपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव को जीत की बधाई दी है.

भूपेंद्र चौधरी
भूपेंद्र चौधरी

By

Published : Dec 8, 2022, 9:54 PM IST

Updated : Dec 9, 2022, 3:11 PM IST

मेरठःभारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party ) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupendra Singh Chowdhari) ने डिंपल यादव (Dimple yadav) को मैनपुरी लोकसभा सीट (Mainpuri Lok Sabha Seat) के लिए हुए उपचुनाव में विजयी होने पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि मैनपुरी में स्वर्गीय मुलायम सिंह का जो कद और व्यक्तित्व था, उसका लाभ समाजवादी पार्टी को मिला है.

भूपेंद्र चौधरी ने चुनाव परिणाम आने के बाद कही ये बातें..

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी गुरुवार को मेरठ पहुंचे थे. जहां उन्होंने पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए. मैनपुरी लोकसभा चुनाव में विजयी हुई समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव को बधाई दी. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि निश्चित तौर पर यह स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के कद और व्यक्तित्व का फायदा सपा को मिला है.

वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने खतौली में बीजेपी प्रत्याशी की हार को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि रामपुर में भारतीय जनता पार्टी की उपचुनाव में हुई जीत मिली है. यह सरकार के सबका साथ सबका विकास की नीति पर जनता की मुहर है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि रामपुर की जनता का अभिनन्दन है. साथ ही उन्होंने कहा कि मैनपुरी और खतौली की हार की समीक्षा करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जो कमियां होंगी उनको हल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि गुजरात चुनाव में भाजपा को प्रचंड जनादेश मिला है. इसके लिए वह जनता का अभिनंदन करते हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मैनपुरी और खतौली में हार का सामना करना पड़ा. लेकिन हम जनादेश स्वीकार करते हैं. डिंपल यादव को बधाई देता हूं.

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूरी तन्मयता के साथ भाजपा को चुनाव लड़ाया. इसके लिए सभी का अभिनन्दन करते हैं. जहां हार हुई है वहां कमियों को सुधारेंगे. लोकतंत्र में अच्छे परिणाम आने पर खुशी होती है. जनता का निर्णय स्वीकार है. उन्होंने कहा कि रामपुर में विपक्ष और सपा के लोग पुलिस और तमाम संस्थाओं पर आरोप लगा रहे थे. उस आक्षेप के आधार पर आखिर हम खतौली क्यों हारते. अगर सपा के आरोप सच होते तो हम खतौली चुनाव जीत जाते. सपा के सारे आरोप बेबुनियाद हैं.


यह भी पढ़ें-Gujarat Assembly Result : भाजपा को भव्य बहुमत, 150 सीटों पर मिली जीत, 6 पर बढ़त में, कांग्रेस 16 पर जीती 1 पर बढ़त में, आप ने जीती 5 सीटें

Last Updated : Dec 9, 2022, 3:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details