मेरठःजिले में रविवार को बीजेपी की बड़ी जनसभा होने जा रही है. यह जनसभा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश की बीजेपी सरकार के 9 साल पूरे के उपलक्ष में आयोजित की जा रही है. इस जनसभा को संबोधित करने के लिए अमेठी सांसद स्मृति ईरानी और प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी पहुंचेंगे. इस महाजनसंर्पक अभियान के मेरठ के चौराहों पर भाजपा नेताओं के बड़े-बड़े होर्डिंग और बैनर लगाए गए हैं. इनमें जिले के छोटे से लेकर बड़े नेताओं तक का फोटो शामिल है. लेकिन, प्रदेश सरकार में जलशक्ति मंत्री दिनेश खटीक का फोटो इस पोस्टर से नदारद दिख रहा है, जिसको लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि मेरठ भाजपा में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.
जल शक्ति मंत्री दिनेश खटीक मेरठ की सबसे महत्वपूर्ण सीटों में से एक हस्तिनापुर विधानसभा सीट विधायक हैं. इस सीट पर वह दूसरी बार काबिज हैं. ऐसे में रविवार को होने वाले भाजपा जनसंर्पक अभियान के बैनरों और होर्डिंग्स में उनकी तस्वीर की गैरमौजूदगी हर किसी को खटक रही है. होर्डिंग में भाजपा कुनबे के साथ उनका एक भी फोटो नहीं है. अब इसको लेकर मेरठ के सियासी गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. हालांकि, इसको लेकर अभी तक कोई स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है.
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार में मंत्री दिनेश खटीक की इससे पहले पार्टी से नाराजगी की खबरों भी सामने आई थी. उन्होंने अपनी पीड़ा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पत्र लिख साझा की थी. इसको लेकर भी राजनीतिक गलियारों तमाम तरह की चर्चाएं सामने आई थी. प्रदेश सरकार में दूसरी बार मंत्री के तौर पर शामिल दिनेश खटीक ने अफसरों पर उन्हें गंभीरता से न लेने का भी आरोप लगाया था.