उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पहलवानों के समर्थन में भाकियू ने किया जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन, बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग - बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग

मेरठ में महिला पहलवानों के समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. इस मौके पर उन्होंने बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी जिला प्रशासन को सौंपा.

भाकियू कार्यकर्ताओं ने किया जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन,
भाकियू कार्यकर्ताओं ने किया जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन,

By

Published : Jun 1, 2023, 5:23 PM IST

भाकियू कार्यकर्ताओं ने किया जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन,

मेरठ:महिला पहलवानों के समर्थन में प्रदेश भर में गुरुवार को भाकियू और किसान संगठन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इस मौके पर मेरठ में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और सांसद बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी और उचित कार्रवाई की मांग करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.


इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के पूर्व जिलाध्यक्ष चौधरी जोगिंदर सिंह ने कहा कि 'हम पूरी तरह से महिला पहलवानों के साथ हैं. महिला पहलवानों का अपमान हो रहा है. भारतीय जनता पार्टी के जाट मंत्री और सांसद और विधायक आंखों पर पट्टी बांधे हुए हैं. यह किसी एक जाति बिरादरी का मामला नहीं है. बल्कि, यह देश की बेटियों का अपमान का मामला है. इस मुद्दे पर जो रवैया सरकार का दिख रहा है, वह उचित नहीं है.' उन्होंने कहा कि वह इंतजार कर रहे हैं और आज मुजफ्फरनगर के सोरम में खाप चौधरियों की महापंचायत के बाद जो भी निर्णय निकल कर आएगा, पूरी मजूबती के साथ उसका पालन किसान करेंगे.ट

किसान नेताओं ने कहा कि 36 बिरादरी बेटियों के सम्मान में खड़ी हैं. किसी भी हद तक बेटियों के साथ न्याय के लिए आगे बढ़ेंगे. एनसीआर अध्यक्ष नरेश चौधरी ने कहा कि 'हम प्रदेशभर में शांतिपूर्ण ढंग से जिला मुख्यालयों पर ज्ञापन देकर राष्ट्रपति से इस मामले में उचित कार्रवाई चाहते हैं. एसकेएम आगे जो भी निर्देश देगा, उसका पालन आगे हम करेंगे.'

भारतीय किसान यूनियन के उत्तर प्रदेश के महासचिव सतबीर जंगेठी ने कहा कि सरकार की कार्यशैली इस मुद्दे पर सही नहीं है. जिस तरह से दिल्ली में महिला पहलवान बेटियों को घसीटा गया है, उनका अपमान किया गया है और अन्य खिलाड़ियों के साथ जो व्यवहार किया गया. हम उसकी निंदा करते हैं. दिल्ली पुलिस का जो व्यवहार रहा है उससे सभी गुस्से में हैं. हम पहलवानों के साथ हैं. इस मुद्दे पर पीछे हटने वाले नहीं हैं.

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर के सोरम में खाप चौधरियों की पंचायत शुरू, नरेश टिकैत बोले- विमर्श के बाद होगा कोई फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details