मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक कार्यक्रम में गुरुवार को भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का बनना सुखद अहसास है. भगवान श्रीराम का दर्शन करने का इंतजार अब पूरा होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम और लक्ष्मण की तरह ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओर सीएम योगी आदित्यनाथ की कोशिश से भव्य मंदिर बन रहा है. मंदिर में देश-विदेश से लोग दर्शन करने के लिए आयेंगे.
स्कूल में भजन संध्या कार्यक्रम
मेरठ के विध्या प्रकाशन मंदिर स्कूल में प्रबंध निदेशक सौरभ जैन द्वारा एक भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा पहुंचे थे. मीडिया से बात करते हुए अनूप जलोटा ने कहा कि आज वह क्रांतिकारियों की धरती पर पहुंचे हैं. वह उन सभी क्रांतिकारियों को नमन करते हैं. यहां आकर उन्हें एक अनोखी उर्जा मिलती है. जिसे पाकर उनका मन खुश हो जाता है. उन्होंने कहा कि मेरठ से उनका पुराना नाता है. यहां के लोग बड़े दिलवाले होते हैं. यहां के लोग सम्मान करना और सम्मान देना दोनों जानते हैं.
देश में कवियों की कमी नहीं
अनूप जलोटा ने कहा कि आज के दौर को देखते हुए सबसे आवयश्क है कि अच्छी कविताओं को गाया जाए. जिस तरह के शब्द आज-कल के गानों में इस्तेमाल हो रहे हैं. उन शब्दों को सुनकर दुख होता है. उन्होंने कहा कि कवियों की कोई कमी नहीं है. देश में अभी भी अच्छे कवि मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि लोग आज कल रेप जैसे गानों को लिखते हैं. जिनमे गाली गलौच है. ऐसे गानों को सुनकर उन्हें बुरा लगता है. उन्होंने कहा कि आज भी संगीत बहुत अच्छे-अच्छे आ रहे हैं. लेकिन अच्छे कवियों को नहीं लिया जा रहा है.