उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांवड़ यात्रा को लेकर प्रदेशभर में खास तैयारी, जानिए किस जिले में क्या हैं व्यवस्थाएं - Bhainsali bus stand

उत्तर प्रदेश में शिवभक्त कांवड़ियों समेत यात्रियों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. प्रदेश के सभी जिलों में कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद किया है.

etv bharat
शिवरात्रि

By

Published : Jul 19, 2022, 6:52 PM IST

Updated : Jul 19, 2022, 7:12 PM IST

मेरठ (ईटीवी भारत डेस्क) :कांवड़ यात्रा को लेकर इस बार शिवभक्तों में उत्साह है. इसको लेकर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की तरफ से भी शिवभक्त कांवड़ियों समेत यात्रियों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. प्रदेश के सभी जिलों में कांवड़ियों को कोई दिक्कत न हो, इसलिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किया हैं. पुलिस-प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करते हुए अलर्ट मोड पर है.

कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां की

मेरठ में भैंसाली बस अड्डा पूरी तरह बंद
इसी कड़ी में मेरठ के भैंसाली बस अड्डा अस्थाई तौर पर 20 जुलाई से शिवरात्रि तक बंद रहेगा. ऐसे में दिल्ली गाजियाबाद समेत अन्य स्थानों को जाने वाली बसें सोहराबगेट डिपो से संचालित होंगी. क्षेत्रीय प्रबंधक के के शर्मा ने बताया कि कांवड़ यात्रा की वजह से 20 जुलाई से भैंसाली बस अड्डा पूरी तरह से शिवरात्रि पर्व तक बंद रहेगा. भैंसाली डिपो पर कोई भी बस उपलब्ध नहीं रहेगी. यहां की सभी बसें सोहराबगेट डिपो पर शिफ्ट कर दी जाएंगी. सभी बस अलग-अलग स्थानों के लिए सोहराबगेट डिपो से उपलब्ध रहेंगी. यानी भैंसाली डिपो से जो यात्री दिल्ली नोएडा गाजियाबाद या हरिद्वार समेत अन्य स्थानों के लिए यात्रा करते हैं, उन्हें शिवरात्रि पर्व तक अब सोहराबगेट डिपो से बसें मिलेंगी. उन्होंने बताया कि इस दौरान किराए में भी कुछ बढ़ोत्तरी की जाएगी. हरिद्वार जाने वाले यात्रियों के किराए में लगभग 5 रुपये और दिल्ली की तरफ यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए 15 रुपये की बढ़ोत्तरी हो सकती है.

यह भी पढ़ें- पत्नी ने की अवैध संबंध की शिकायत, आरोपी पति पुलिस से उलझा

आरएम का कहना है कि पूर्व में देखा गया है कि लगभग 70 बसें प्रतिदिन हरिद्वार के लिए लगाई जाती थीं. लेकिन इस बार 174 रोडवेज बस लगाई गई हैं, जिनमें से मेरठ से 54 बसें लगाई गई हैं. बाकी की बसें सीधे दिल्ली से हरिद्वार के लिए लगा दी गई हैं. उन्होंने बताया कि अगर यहां बसों आवश्यकता लगी तो दिल्ली वाला ट्रिप काटकर और बसों को सीधे हरिद्वार के लिए भेजा जाएगा.

बागपत में 200 सीसीटीवी कैमरे से निगरानी
कांवड़ यात्रा को लेकर जिस तरह की व्यवस्था को प्रशासन ने अमलीजामा पहनाया हुआ, वह वास्तव में काबिल-ए-तारीफ है. जनपद में पूरे कांवड़ मार्ग पर 200 सीसीटीवी कैमरे लगाए हुए हैं. 10 ड्रोन कैमरों से कांवड़ मार्ग पर पैनी नजर रखी जाएगी ताकि कांवड़ियों के बीच कोई असामाजिक तत्व हरकत ना कर सके. वहीं, कुल 5 कांवड़ रूट बनाये गए हैं. इनमे से एक रूट बड़ी और डाक कांवड़ के लिए निर्धारित किया गया है. सभी मार्गों पर चप्पे-चप्पे पर पुलिसबल तैनात किया गया है. डीएम राजकमल यादव के मुताबिक इस बार कांवड़ यात्रा के दौरान प्रशासन ने ऐप लॉन्च की हुई हैं. इस ऐप के माध्यम से कांवड़ियों को स्वास्थ्य, सुरक्षा, लोकेशन आदि सभी बिंदुओं की जानकारी मिलेगी.

सहारनपुर में रूट डायवर्जन
महाशिवरात्रि के कुछ ही दिन शेष बचे हैं. इसको लेकर कावड़ियों की संख्या बढ़ने लगी है. ऐसे में नगर में भारी संख्या में कावड़ियों का रुख रहता है, जिसको लेकर सहरानपुर के मंगलौर रोड और आसपास के मुख्य चौराहों पर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया है. साथ ही रूट डायवर्ट करते हुए वाहनों की चेकिंग की जा रही है. पुलिस क्षेत्राधिकारी रामकरण सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार कावड़ रूटो का भ्रमण किया गया. हर एक प्वाइंट पर पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था को दो भागो में बांटा गया है.

मुजफ्फरनगर में अधिकारियों ने लिया जायजा
मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. इस दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत से समस्त राजपत्रित अधिकारी भोर से ही पुलिस बल के साथ क्षेत्रों का भ्रमण कर रहे हैं. एसएसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान भारी मात्रा में कावड़ियों का आना-जाना लगा रहता है. ऐसे में सुरक्षा के दृष्टिगत मंगलवार सुबह 03:30 बजे से समस्त राजपत्रित अधिकारियों द्वारा पुलिस बल के साथ अपने- अपने क्षेत्रों में भ्रमण किया गया. कांवड़ मार्ग के चिन्हित स्थानों पर पीआरवी वाहनों को रुट डायवर्जन ड्यूटी, कांवड़ शिविर ड्यूटी, सेक्टर जोनल पुलिस अधिकारी और पोस्टर पार्टी आदि पर लगे पुलिस अधिकारी को चेक किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 19, 2022, 7:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details