मेरठ: वेस्टर्न यूपी की राजधानी कहे जाने वाले मेरठ में मामूली बात पर मारपीट और जानलेवा हमले की घटना आम हो गई है. मेरठ के थाना टीपी नगर क्षेत्र में मंगलवार देर रात कार सवार युवकों पर बाइक से चल रहे युवकों ने अंधाधुंध गोलियां चला दीं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हमलावर और पीड़ित दोनों पक्ष सट्टा कारोबार से जुड़े बताए जा रहे हैं.
पीड़ित पक्ष के युवकों ने पुलिस को बताया कि वे सभी हस्तिनापुर घूमने गए थे. कार में अंशुल, विकास, सोहन और उज्जवल सवार थे. लौटने के क्रम में मंगलवार देर रात इन लोगों को शिवपुरम निवासी पोलार्ड ने फोन कर टीपी नगर बुलाया था. वहां पहुंचते ही कार में सवार युवकों पर बाइक से आए 3 युवकों ने फायर झोंक दिया. युवकों का कहना है कि हमलावर पीछे से आए थे.