मेरठः जिले के परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व मिली सिर कटी लाश पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई है. पुलिस ने लाश की शिनाख्त कर ली थी. लेकिन दो दिन बीतने के बावजूद भी सिर का अभी तक शिनाख्त नहीं कर पाई है.
बता दें कि बीते मंगलवार को परीक्षितगढ़ थाना (Rikshitgarh Police Station) क्षेत्र में एक सिर कटी लाश मिली थी. पुलिस ने कुछ ही घंटे में शव की शिनाख्त कर ली थी. शव परीक्षितगढ़ थानाक्षेत्र के गांव खजूरी के दीपक त्यागी का था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. लेकिन गुरुवार को तीसरे दिन भी पुलिस सिर को बरामद नहीं कर पाई है.
इस मामले में पुलिस के अफसरों का कहना है कि सोमवार रात 10 बजे दीपक की लोकेशन नजदीक के गांव अहमदनगर बढ़ला में थी. पुलिस ने कॉल डिटेल के सहारे दीपक की प्रेमिका और एक महिला समेत करीब 15 से 20 लोगों को हिरासत में लेकर अब तक पूछताछ भी की है. इन लोगों में से पांच लोग अहमदपुर बढ़ला गांव के ही हैं. नजदीक के जनपद हापुड़ के एक हिस्ट्रीशीटर का कनेक्शन भी इस मामले में पुलिस मानकर चल रही है. तभी से आशंका है कि दीपक को पहले शराब पिलाई गई. इसके बाद खजूरी के जंगल में ले जाकर उसकी सिर काटकर हत्या कर दी गई.
मेरठ में मिली सिर कटी लाश का खुलासा नहीं कर पाई पुलिस
मेरठ में बीते मंगलवार को एक सिर कटी लाश बरामद हुई थी. जिसका दो दिन बाद भी पुलिस सिर बरामद नहीं कर पाई है.
यह भी पढ़ें- प्रेम प्रसंग में हुई थी युवक की हत्या, पांच गिरफ्तार
एसपी देहात केशव कुमार (SP Dehat Keshav Kumar) का कहना है कि पीड़ित परिवार ने उसके प्रेम प्रसंग से जुड़े प्रकरण पर जांच करने की गुहार लगाई है. एसपी देहात ने बताया कि इस मामले में अभी कुछ भी बोलना जल्दबाजी होगी. लेकिन जल्द ही मृतक का सिर बरामद कर लिया जाएगा. इसके बाद हत्यारों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें-कानपुर में स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा, 3 लड़कियों समेच 5 गिरफ्तार