मेरठ: जिले में महिलाओं की पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ युवक लाठी-डंडों से महिलाओं की पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह घटना सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही अन्य हमलावरों की तलाश कर रही है.
घटना मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र की है, जहांं महिलाओं की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि मेरठ में दबंग मकान मालिक का महिलाओं के साथ बिल्डिंग खाली कराने का विवाद चल रहा था, जिसके चलते दबंग मकान मालिक ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर 2 महिलाओं की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी.