उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में महिलाओं की पिटाई का वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार - मेरठ का वायरल वीडियो

यूपी के मेरठ में महिलाओं की पिटाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ युवक लाठी-डंडों से महिलाओं की पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं. मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

etv bharat
महिलाओं की पिटाई का वीडियो वायरल.

By

Published : Aug 17, 2020, 6:39 PM IST

मेरठ: जिले में महिलाओं की पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ युवक लाठी-डंडों से महिलाओं की पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह घटना सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही अन्य हमलावरों की तलाश कर रही है.

घटना मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र की है, जहांं महिलाओं की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि मेरठ में दबंग मकान मालिक का महिलाओं के साथ बिल्डिंग खाली कराने का विवाद चल रहा था, जिसके चलते दबंग मकान मालिक ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर 2 महिलाओं की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी.

महिलाओं की पिटाई का वीडियो वायरल.

वीडियो में कुछ युवक महिलाओं पर पत्थर फेंकते नजर आ रहे हैं. जानलेवा हमले का यह वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

बताया जा रहा है कि किराये की बिल्डिंग में एक होटल बना है, पिछले कई साल से होटल पर काबिज किराएदार और मकान मालिक के बीच बिल्डिंग खाली करने को लेकर विवाद चल रहा है. पहले भी इस मामले में कई मुकदमे लिखे गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details