मेरठ:जिले में एक निजी अस्पताल में 175 किलोग्राम के एक मरीज की वजन घटाने की सर्जरी की गई. मरीज बागपत जिले के खेकडा तहसील क्षेत्र के काठा गांव के रहने वाले हैं. संजय शर्मा मोटापे की समस्या से ग्रसित हैं. संजय को मोटापे की वजह से और भी बहुत सी गंभीर बीमारियों ने घेर लिया था.
मेरठ के एक निजी हॉस्पिटल में शुक्रवार को 50 मिनट में मरीज संजय का ऑपरेशन हुआ. संजय की बैरिएट्रिक सर्जरी की गयी. सर्जरी करने वाले चिकित्सक डॉ. ऋषि सिंघल ने बताया कि मरीज का बीएमआई काफी बढ़ा हुआ था. मरीज का वजह 175 किलो था. उन्होंने कहा कि भारी भरकम शरीर के चलते मरीज को काफी समस्याएं थीं.
डॉक्टर ने बताया कि मोटापा कम करने के लिये मरीज की बैरिएट्रिक सर्जरी की गयी है और अब वो स्वस्थ हैं. मोटापे के कई कारण होते हैं. उन्होंने बताया कि इस केस में मरीज के बिगड़े खानपान ,अनियमित दिनचर्या समेत मोटापे की वजह जेनेटिक भी थी. डॉक्टर्स की मानें तो अधिक मोटापे के कारण मरीज संजय शर्मा को और भी कई विकार हो गए थे.
इसे भी पढे़-डेंगू के लिए हर जिले में बनेंगे डेडिकेटेड हॉस्पिटल, मुख्यमंत्री ने कहा, घर-घर कराएं स्क्रीनिंग
डॉक्टर ऋषि सिंघल ने बताया कि मोटापा अधिक बढ़ने पर मरीज की 10 से 12 साल तक उम्र भी कम हो जाती है. मोटापा होने का सबसे बड़ा कारण एनवायरमेंट, खानपान , शारीरिक श्रम न करना है. डॉक्टर्स की मानें तो मरीज का वजन सामान्य मरीज से ढाई गुना अधिक वजन बढ़ा हुआ था. मरीज को खर्राटे की भी बीमारी थी.
मरीज संजय और डॉक्टर ऋषि सिंघल ने दी जानकारी ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान मरीज संजय ने बताया कि वह पहले भी एक बार सर्जरी से करीब 77 किलो वजन कम कर चुके थे. लेकिन, बाद में जब वजन कम हो गया तो उनकी लापरवाही की वजह से फिर उन्हें मोटापे की समस्या हो गई थी. मरीज संजय की पत्नी का कहना है कि परहेज करना छोड़ दिया था. मीठा खाने के अधिक शौकीन हैं. इस वजह से उनका वजन बढ़ा था. लेकिन, अब उन्हें भरोसा है कि इस बार वह परहेज करेंगे. परिवार को उम्मीद है कि उनका कम से कम 70 किलोग्राम वजन इस जर्जरी के बाद अब अगले 6 माह में कम हो जाएगा.
यह भी पढे़-विदेश व अन्य राज्यों के बीच सांस्कृतिक एक्सचेंज के लिए एमओयू हस्ताक्षरित, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा