मेरठ: जिले के सरधना में दो बहनों के साथ हुई छेड़छाड़ को लेकर रविवार को इलाके में हंगामा हो गया. बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने पीड़ित के साथ थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने थाने में हनुमान चालीसा का पाठ कर नारेबाजी की. पुलिस से मुकदमा दर्ज होने और सख्त कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद ही कार्यकर्ता शांत हुए.
दरअसल, आरोप है कि मोहल्ला रामतलैय्या में रविवार को सरेराह दो सगी बहनों के साथ कुछ युवकों ने छेड़छाड़ की. आरोपी संप्रदाय विशेष के बताए गए हैं. इस घटना को लेकर हिंदू संगठनों में रोष फैल गया. इसके बाद कई कार्यकर्ता पीड़ित पक्ष के साथ थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया.
यह भी पढ़े-कासगंज: दो सगी बहनों से छेड़छाड़, 10 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज