मेरठ : जनपद में बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने बताया कि जल्द ही केदारनाथ-बद्रीनाथ धाम का प्रचार कार्यालय दिल्ली में बनेगा. बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम को भारत का सबसे बड़ा टूरिज्म प्लेस बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. सोमवार को दिल्ली में इसी विषय को लेकर हाई पावर कमेटी की बैठक की गई थी.
बनेगा बड़ा टूरिज्म प्लेस -
- दिल्ली में बनेगा बद्रीनाथ-केदारनाथ धाम का ऑफिस.
- विदेशों में प्रचार-प्रसार के लिए जनसंपर्क अधिकारी तैनात किया जाएगा.
- केदारनाथ धाम में मूलभूत सुविधाएं लगभग पूरी हो चुकी है.
- बद्रीनाथ धाम के जीर्णोद्धार के लिए हाई पावर कमेटी की दिल्ली में बैठक हुई.
- बैठक में केदारनाथ-बद्रीनाथ को देश का सबसे बड़ा टूरिज्म प्लेस बनाने की तैयारी पर बात की गई.