उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अपराधी बदन सिंह बद्दो दिनदहाडे़ पुलिस कस्टडी से फरार - meerut news

पश्चिमी यूपी का कुख्यात अपराधी बदन सिंह बद्दो गुरुवार दिनदहाडे़ पुलिस कस्टडी से फरार हो गया. उसे फर्रुखाबाद जेल से फतेहगढ़ पुलिस गाजियाबाद कचहरी में पेशी पर लाई थी. पेशी कराने के बाद बद्दो ने साथ आए पुलिसकर्मियों को मेरठ के होटल मुकुट महल में शराब पार्टी दी. इस दौरान उसने पुलिसकर्मियों को शराब में नशीला पदार्थ पिला दिया और फिर वो फरार हो गया.

बदन सिंह बद्दो पुलिस कस्टडी से हुआ फरार

By

Published : Mar 29, 2019, 6:37 AM IST

मेरठ:पश्चिमी यूपी का कुख्यात अपराधी बदन सिंह बद्दो गुरुवार दिनदहाडे़ पुलिस कस्टडी से फरार हो गया.उसे फर्रुखाबाद जेल से फतेहगढ़ पुलिस गाजियाबाद कचहरी में पेशी पर लाई थी. पेशी कराने के बाद बद्दो ने साथ आए पुलिसकर्मियों को मेरठ के होटल मुकुट महल में शराब पार्टी दी.इस दौरान उसने पुलिसकर्मियों को शराब में नशीला पदार्थ पिला दिया.पुलिस ने पेशी कराने लाए दरोगा समेत छह पुलिसकर्मियों के अलावा 12 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की.बद्दो की तलाश में एसटीएफ को भी लगाया गया है.बद्दो पर एक लाख का इनाम रह चुका है.

पुलिस के अनुसार बदन सिंह उर्फ बद्दो फिलहाल फर्रुखाबाद जेल में बंद था.बद्दो को साल 2017 में रविंद्र गुर्जर की हत्या में उम्रकैद की सजा गाजियाबाद कोर्ट ने सुनाई थी.तभी से बद्दो जेल में बंद था.मेरठ के बसपा नेता और जिला पंचायत सदस्य संजय गुर्जर की हत्या में भी बद्दो पर सुनवाई होनी थी.गुरुवार को बद्दो की गाजियाबाद कोर्ट में पेशी थी.फतेहगढ़ थाने की पुलिस बुधवार शाम चार बजे बद्दो को लेकर गाजियाबाद पहुंचे थे.गुरुवार सुबह 10 बजे पेशी कराकर फतेहगढ़ पुलिस बद्दो को मेरठ में दिल्ली रोड स्थित मुकुट महल होटल लेकर पहुंची थी.

अपर पुलिस अधीक्षक ने मीडिया से बातचीत की.

बताया गया कि मुकुट महल होटल में बद्दो ने पुलिसकर्मियों के लिए मौजमस्ती, शराब पार्टी और अय्याशी का इंतजाम कराया था.इस दौरान शराब में नशे की गोलियां मिलवा दी गईं. पुलिसकर्मी जब नशे में धुत हो गए तो बद्दो अपने साथियों के साथ आसानी से फरार हो गया.करीब तीन घंटे बाद पुलिसकर्मियों को होश आया तो उन्होंने टीपीनगर थाना पुलिस को जानकारी दी.जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.पुलिस ने दरोगा समेत छह पुलिसकर्मियों और 12 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया.

वहीं पुलिस अपर पुलिस अधीक्षक नितिन तिवारी ने बताया पुलिस को संज्ञान में आया है घटना थाना टीपीनगर की है बदन सिंह बद्दू फरार हुआ है. जिलाफर्रुखाबाद की पुलिस इसको गाजियाबादपेशी को लाई थी तब ही ये पुलिस कस्टडी से फरार हो गया. जिसको लेकर तलाश जारी है. होटल कर्मियों और पुलिस कर्मियों से पूछताछ चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details