मेरठ :अंतरराष्ट्रीय पहलवान व दंगल गर्ल बबिता फोगाट ने कहा कि अगर प्रियंका गांधी को 50 साल की उम्र में याद आया है कि वो लड़की हैं, लड़ सकती हैं तो अपने भाई से पूछ लें और आकर कर लें दो दो हाथ.
बबिता फोगाट को पिछले महीने ही बीजेपी ने वेस्टर्न यूपी की प्रभारी नियुक्त किया था. बबिता गुरूवार को मेरठ पहुंचीं जहां उन्होंने ईटीवी भारत से एक्सक्लुसिव बातचीत की. उन्होंने पंजाब की घटना की आलोचना करते हुए वहां की सरकार को बर्खास्त करने की मांग की.
अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दंगल गर्ल बबिता फोगाट गुरुवार को मेरठ पहुंचीं. बबीता फोगाट को पिछले महीने ही यूपी में बीजेपी ने जिम्मेदारी देकर पश्चिमी यूपी की प्रभारी नियुक्त किया था. मेरठ पहुंचने पर उन्होंने भाजयुमो द्वारा पंजाब के मुख्यमंत्री औऱ कांग्रेस पार्टी के पुतलादहन में भाग लिया. इस दौरान ईटीवी भारत से एक्सक्लुसिव बातचीत भी की.
बबिता फोगाट ने प्रियंका गांधी को दी खुली चुनौती, 'बोलीं वो भी हैं दंगल गर्ल-हो जाए दो-दो हाथ' यह भी पढ़ें :Lakhimpur Kheri case: एसआईटी ने दाखिल किया जवाबी हलफनामा, आशीष मिश्रा की ओर से मांगा गया समय.
दंगल गर्ल का कहना है कि पंजाब की घटना को लेकर देशभर में पंजाब सरकार और उसके सीएम के खिलाफ आवाजें उठ रहीं हैं. कहा कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं, सुरक्षा में जिस तरह से लापरवाही पंजाब में बरती गई, इसके लिए वह वहां की सरकार को जिम्मेदार मानती हैं.
उन्होंने कहा कि वो मांग करती हैं कि पंजाब सरकार को राष्ट्रपति बर्खास्त करें व वहां राष्ट्रपति शासन लगाया जाए. गौरतलब है कि किसान आंदोलन के बाद से पश्चिमी यूपी में किसान सरकार से नाराज थे जिसे लेकर बाद में सरकार ने कृषि कानूनों को वापिस ले लिया.
बबिता फोगाट ने प्रियंका पर तंज कसते हुए कहा कि 50 साल की उम्र में प्रियंका बहन को पता चलता है कि वो लड़की हैं. 55 साल की उम्र में उनके भाई को पता चलता है कि वो युवा हैं. अगर ऐसे लोगों के हाथ में सरकार दे दी तो क्या होगा. उन्होंने कहा कि अगर फिर भी उन्हें लगता है कि वो लड़की हैं, लड़ सकती हैं तो आइए मैदान में हो जाए दो-दो हाथ. सपा और रालोद के गठबंधन पर अपनी प्रतिक्रिया देने से बबिता फोगाट बचती नजर आईं