उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दलित राजमिस्त्री की हत्या के बाद पीड़ित परिवार से मिले आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर आज़ाद - Leader Chandrashekhar Azad met mason family

मेरठ में दलित राजमिस्त्री की हत्या के पीड़िता परिवार से आज़ाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर आज़ाद ने मुलाकात की. उन्होंने कहा कि वह पीड़ित परिवार को न्याय दिलाकर रहेंगे.

आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर आज़ाद
आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर आज़ाद

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 5, 2023, 11:05 PM IST

दलित राजमिस्त्री की हत्या के बाद पीड़ित परिवार से मिले आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर आज़ाद

मेरठ:आजाद समाजवादी पार्टी के मुखिया चंद्र शेखर आजाद रविवार को साधरनपुर पहुंचे. जहां उन्होंनेदलित राज मिस्त्री के परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी. चन्द्र शेखर आजाद ने कहा, न्याय के लिए प्रदेश सरकार के पास 1 महिने का समय है. अगर पीड़ित परिवार की मांगे पूरी नहीं हुई तो 8 दिसम्बर को आज़ाद समाज पार्टी मेरठ के जिलाधिकारी कार्यालय पर बैठकर न्याय दिलवाने का काम करेगी.

न्याय नहीं मिलने पर की जिलाधिकारी कार्यालय घेराव की बात

चंद्रशेखर आजाद ने पीड़ित परिवार से मिलने के बाद कहा कि मैं पीड़ित परिवार को न्याय दिलाकर रहूंगा. मैं तब तक उनका साथ दूंगा जब तक न्याय नहीं मिला जाता है. चाहे इसके लिए उन्हे पूरे प्रदेश में आंदोलन ही क्यों न करना पड़े. चंद्रशेखर ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि उनकी सभा ना हो सके, इसलिए पूरे जिले में धारा 144 लगा दी गई. इसी से पता चलता है कि प्रदेश सरकार दलितों के प्रति कितनी सहानभूति रखती है. प्रदेश सरकार जितनी चाहे धाराएं लगा ले. लेकिन, दलित को न्याय दिलाकर रहेंगे. कहा कि 8 दिसम्बर का आंदोलन दिल्ली संसद तक हमारी आवाज पहुचांने का काम करेगा. अब हम पीछे हटने वाले नहीं हैं.

पीड़ित को परिवार को दिया न्याया का भरोसा

चन्द्र शेखर ने कहा कि दलित परिवार के एक व्यक्ति की हत्या कर उसे पेड़ से लटका दिया गया. लेकिन सरकार से जुड़ा कोई भी नेता पीड़ित परिवार को सांत्वना देने नहीं पहुंचा. अगर यही किसी अन्य व्यक्ति की हत्या हो जाती, तो भाजपा विधायक उनको आर्थिक सहायता देने पहुंच जाते. वहीं, इस दौरान चंद्रशेखर ने मौके पर मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा कि उनसे जो मदद हो सकती है, वह अपने पास से तत्काल मदद करें. सरकार के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता.

पीड़ित को परिवार को दिया न्याया का भरोसा


गांव में सभा करते हुए चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जिस तरह लोगों को भरोसा दिलाने का काम कर रहे है. दलितों के लिये सम्मेलन करा रहे है, क्या उनको मेरठ के दलित परिवार का कोई दर्द महसूस नहीं होता है. अब ये दिखलवा नहीं चलेगा. गरीब राज मिस्त्री की हत्या कर पेड़ पर लटका दिया गया. सरकार के पास एक महीने का समय है. इस दौरान प्रदेश सरकार ने कुछ नहीं किया, तो दलित समाज बतायेगा कि कैसे काम होता है.

राजमिस्त्री के परिवार से मिले आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर आज़ाद

उन्होंने कहा कि सरकार तो आती जाती रहती है. दलित समाज अब पूरी तरह शिक्षित हो चुका है. उसे अपनी लड़ाई कैसे लड़नी है उसे अच्छी तरह पता है. 8 दिसंबर को मेरठ के जिलाधिकारी कार्यालय पर घेराव करेंगे. जिसमें जिले भर के सभी गांव के दलित दबे.कुचले लोग समाज के लोग शामिल होंगे. वह भी डीएम कार्यालय पर पहुंचें. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि अपनी ताकत दिखाने का समय आ गया है. ताकत खाली शरीर से नहीं दिखानी है, अपनी ताकत का दिमाग के रूप में भी इस्तेमाल करना है. जिससे कि इस तरह की घटना प्रदेश या देश में कहीं ना हो. चंद्रशेखर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को बताते हुए कहा कि देश अब अंग्रेजों के शासनकाल में नहीं है. देश अब बाबा साहब के बने हुए संविधान वाले कानून से चलता है.

परिवार को दी सांत्वना
वहीं, मृतक राजमिस्त्री के बेटे वंश ने बताया कि पुलिस ने दबाव के चलते 6 लोगों को गिरफ्तार करके अपनी खाना पूर्ति कर ली है. लेकिन हत्याकांड से जुड़े दो मुख्य अभियुक्त अभी भी फरार चल रहे हैं. अभी तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया है. जबकि उनको भरोसा दिलाया गया था कि उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा. न तो अभी कोई आर्थिक सहायता मिली है ना ही परिवार के किसी सदस्य को नौकरी का आश्वासन दिया गया है. उन्होंने कहा कि जब तक न्याय नहीं मिल जाता है, तब तक वह चुप नहीं बैठेंगे.
यह भी पढ़ें: आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने पर किशोरी ने दी थी जान, आरोपी की दुकान पर चला बुलडोजर

यह भी पढ़ें: दोस्त ने की बेइज्जती तो युवक ने गला रेतकर कर दी हत्या, सिगरेट के टुकड़ों से मिला सुराग

ABOUT THE AUTHOR

...view details