मेरठ:उत्तर प्रदेश सरकार से जबरिया रिटायर किए गए आईपीएस और आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर बुधवार को मेरठ पहुंचे. उन्होंने सर्किट हाउस में पत्रकारों के साथ प्रेसवार्ता की. सर्किट हाउस के जिस मीटिंग हॉल को उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री बृजेश सिंह के लिए सजाया गया था, वहां अमिताभ ठाकुर पहुंच गए और प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
बता दें कि अमिताभ ठाकुर ने पहले से ही प्रेस वार्ता के लिए मीडियाकर्मियों को बुलाया हुआ था. अमिताभ ठाकुर को मीडिया से बात करते देखकर अफसर तनाव में आ गए. इस दौरान पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी और जिला प्रशासन के कई अफसर भी वहां मौजूद थे. लेकिन, किसी भी अधिकारी की हिम्मत नहीं हुई, जो अमिताभ ठाकुर को रोक सके.
अमिताभ ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यूपी सरकार के एक मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. इतना ही नहीं उन्होंने मंत्री के जीजा को अवैध रूप से सरकारी ठेके दिए जाने की भी बात मीडिया के बीच रखी और सरकार से कार्रवाई की मांग की. मेरठ विकास प्राधिकरण की मिलीभगत से सरकार के एक मंत्री अवैध कॉलोनी बसा रहे हैं. वहीं, उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार इस तरफ ध्यान नहीं दे रही है. अमिताभ ठाकुर ने कहा कि अगर शीघ्र ही सरकार ने उनके आरोपों की जांच कर मंत्री के खिलाफ कार्रवाई नहीं कि तो वे इसकी शिकायत लोकायुक्त से करेंगे और आगे भी इस मामले में लड़ाई जारी रखेंगे.
अमिताभ ठाकुर की प्रेस वार्ता के चलते प्रदेश सरकार के मंत्री के पहले सर्किट हाउस में होने वाले कार्यक्रम में फेरबदल कर दिया गया. नाम न छापने की शर्त पर कई अधिकारियों ने कहा कि प्रदेश सरकार के मंत्री के लिए व्यवस्था की गई थी. जबकि, अमिताभ ठाकुर ने अचानक बिना किसी सूचना के सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता की. फिलहाल, इस मुद्दे पर प्रशासनिक अफसरों के चेहरे पर तनाव देखने को मिला. लेकिन, कोई भी चाहकर उन्हें नहीं उठा पाया और वे सरकार पर तमाम गंभीर आरोप लगाकर प्रेस से मुख़ातिब होकर चले गए.