मेरठ: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (National Capital Region Transport Corporation) यानी एनसीआरटीसी (NCRTC) ने देश की पहली आरआरटीएस कॉरिडोर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत मेरठ और गाजियाबाद में भी अत्याधुनिक कम्प्यूटर फ्रेंडली ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम (Friendly Automatic Fare Collection System) अपना लिया है. आधुनिक तकनीक से लोगों को यात्रा कराने में एएफसी सिस्टम (AFC System) का अलग ही महत्व है. इस सिस्टम से स्टेशन में संपर्क रहित प्रवेश/निकास करना, सहज, आसान, तीव्र और आरामदायक हो गया है. वहीं एनसीआरटीसी ने नई तकनीक और खरीद पद्धति पर काम करना शुरू कर दिया है.
एनसीआरटीसी क्यूआर कोड (NCRTC QR Ticket) के आधार पर डिजिटल टिकट मान्य हो गया है. इसके लिए ईएमवी ( यूरोपे मास्टरकार्ड वीजा), ओपन लूप कॉन्टैक्टलेस कार्ड का उपयोग करना पड़ेगा. यह नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (National Common Mobility Card) यानि एनसीएमसी (NCMC) मानकों पर आधारित है. आरआरटीएस में यात्रा करने वाले नागरिक देश की किसी भी मेट्रो या परिवहन निगम द्वारा जारी किए गए एनसीएमसी कार्ड का आरआरटीएस में यात्रा के लिए उपयोग कर सकेंगे. यह सिस्टम अपने ऑपरेशन या परिचालन के पहले दिन से ही पूरी तरह ओपन लूप सिस्टम हो जाएगा, जिससे यात्रियों को न सिर्फ यात्रा करने में सुविधा रहेगी बल्कि स्टेशनों पर लगने वाली लंबी लाइन से भी छुटकारा मिल जाएगा
डिजिटल इंडिया की ओर अग्रसर भारत
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'डिजिटल इंडिया' एवं 'मेक इन इंडिया' का सपना पूरा होता नजर आ रहा है. यही वजह है कि रेलवे स्टेशनों पर आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल होने लगा है. जहां एनसीआरटीसी मोबाइल एप एवं वेबसाइट की मदद से डिजिटल रूप में जेनरेट होने लगा है, वहीं पेपर क्यूआर टिकट दो स्टेशनों के बीच यात्रा के लिए टिकट वेंडिंग मशीन और टिकट कार्यालय मशीनों से लिए जाएंगे. इसके लिए एनसीआरटीसी ने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरर्शिप (Public Private Partnership) के आधार पर एएफसी प्रणाली की खरीद को लेकर भारत सरकार के 'मेक इनइंडिया' के दिशा निर्देशों के तहत शुरुआत की गई हैं. यह देश का पहला एएफसी सिस्टम बताया जा रहा है.
जानिए क्या है RRTS कम्यूटर
एनसीआरटीसी ने सिस्टम इंटीग्रेटर और वित्तीय संस्थान को अलग अलग कर दिया है. जहां एएफसी के गेट और अन्य सिस्टम इन्स्टाल किया जाता है, जबकि मास रैपिड सिस्टम या मेट्रो प्रणाली में पीपीपी मॉडल के माध्यम से खरीदी गई है. सिस्टम इंटीग्रेटर और वित्तीय संस्थान के एक कॉन्सोर्शियम को एएफसी सिस्टम की स्थापना और कार्ड जारी एवं प्राप्त करने का कार्य दिया गया है. एनसीआरटीसी पहले एक सिस्टम इंटीग्रेटर को इंस्टॉलेशन गतिविधियों के बाद वित्तीय संस्थान का चयन किया जाएगा.