मेरठः जिले में एक युवक ने अपनी ही चाची से दुष्कर्म का प्रयास किया. विफल होने पर चाची को जमकर पीटा भी. भतीजे से किसी तरह चंगुल से छूट कर पीड़िता थाना लिसाड़ी गेट पहुंचीं. पीड़िता ने अपने भतीजे और जेठ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी.
चाची से दुष्कर्म का प्रयास, पीटा भी - मेरठ में अपराध
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक युवक ने अपनी ही चाची से दुष्कर्म का प्रयास किया. विफल होने पर चाची को जमकर पीटा भी. भतीजे से किसी तरह चंगुल से छूट कर पीड़िता थाने पहुंची और मुकदमा दर्ज कराया.
ये है पूरा मामला
पूरा मामला थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के इस्तफाक नगर का है. यहां पीड़ित महिला ने बताया कि उसका जेठ और जेठ का बेटा काफी दिनों से उस पर गंदी नजर रखता है. कई बार उससे दुष्कर्म का प्रयास किया. हर बार पीड़िता ने विरोध किया. अपने पति को भी बताया लेकिन आरोपी बाज नहीं आए. मंगलवार को आरोपी अपने अन्य दो साथियों के साथ अपनी चाची को घर में अकेला पाकर घुस गया और दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. पीड़िता ने इसका विरोध किया तो जमकर पीटा. किसी तरह पीड़िता उनके चंगुल से छूटकर थाना लिसाड़ी गेट पहुंची और आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.