उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: 30 पुलिसकर्मियों को जिंदा जलाने का किया गया प्रयास, पुलिस ने जारी किया वीडियो

यूपी के मेरठ में 20 दिसंबर को हुए हिंसक प्रदर्शन के पुलिस ने दो वीडियो जारी किए हैं. पुलिस का दावा है कि उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों को जबरदस्ती एक दुकान में बंद करके जिंदा जलाने का प्रयास किया था.

etv bharat
आग से बच कर निकलता पुलिसकर्मी.

By

Published : Jan 2, 2020, 7:06 PM IST

Updated : Jan 2, 2020, 7:46 PM IST

मेरठः नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बीते 20 दिसंबर को हुए हिंसक प्रदर्शन के दौरान का दो वीडियो पुलिस ने जारी किए हैं. पुलिस ने दावा किया है कि एक वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी अपने बचाव के लिए दुकान घुसे थे. उन्हें उपद्रवियों ने जिंदा जलाने का प्रयास किया. साथ ही दूसरे वीडियो में सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान को दिखाया गया है. यह दोनों वीडियो लिसाड़ीगेट के बताए जा रहे हैं.

पुलिस ने जारी किया हिंसक प्रदर्शन का वीडियो.

पुलिस का दावा जिंदा जलाने की गई कोशिश
एसएसपी ने दो वीडियो जारी करते हुए दावा किया है कि अपने बचाव में दुकान में घुसे पुलिसकर्मियों को जिंदा जलाने की कोशिश की गई. एक वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी गेट पर लगी आग से होकर बाहर निकल रहे हैं. वीडियो में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी एक दुकान के शटर से बाहर निकलते दिख रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि जब अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंंचा तब आग में फंसे पुलिसकर्मियों को बाहर निकाला जा सका.

एसपी सिटी ने कहा साजिश के तहत किया गया था प्रयास
एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह का कहना है कि मकान में करीब 30 से 35 पुलिसकर्मी थे. जिन्हें उपद्रवियों ने जिंदा जलाने का प्रयास किया था. उपद्रवियों ने साजिश के तहत पुलिसकर्मियों को जिंदा जलाने का प्रयास किया. एसपी सिटी का कहना है कि इन दोनों वीडियो के सामने आने के बाद इन्हें भी विवेचना में शामिल किया गया है. जांच के बाद जो भी आरोपी होगा. उसकी गिरफ्तारी की जाएगी.

Last Updated : Jan 2, 2020, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details