उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में समन तामील कराने गए पुलिस कर्मियों पर हमला - Attack on UP police in meerut

मेरठ में समन तामील कराने गए पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया गया. सूचना पर दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और दो महिलाओं समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है.

सोतीगंज पुलिस पर हमला
सोतीगंज पुलिस पर हमला

By

Published : Jul 6, 2021, 11:30 PM IST

मेरठ:जिले मेंमंगलवार की शामसोतीगंज थाना पुलिस टीम पर हमला हुआ है. समन तामील कराने पहुंचे पुलिस कर्मियों पर आरोपी के परिजनों ने हमला कर दिया. यहां तक कि दो दारोगाओं के हाथ पर महिलाओं ने काट लिया, जिससे वो मामूली रूप से जख्मी हो गए. वहीं पुरुषों ने भी पुलिस के साथ हाथापाई की. महिलाओं और लड़कियों ने पुलिस कर्मियों पर छत से पत्थर बरसाए.

इस दौरान पुलिस कर्मियों को आसपास के घरों में शरण लेनी पड़ी. करीब एक घंटे तक स्थिति अराजक बनी रही और पुलिस कर्मी अपना बचाव करते नजर आए. सूचना पर अन्य थानों का फोर्स घटनास्थल पर पहुंचा. पुलिस ने दो महिलाओं समेत चार लोगों को हिरासत में ले लिया है. सभी के खिलाफ पुलिस पार्टी पर हमला समेत अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

2019 से वांछित को पकड़ने गई थी पुलिस
मामला थाना सदर क्षेत्र के सोतीगंज का है. यहां, यासिर अराफात और अदनान देहली गेट थाने में दर्ज मुकदमे के तहत 2019 से वांछित चल रहे थे. मंगलवार को देहली गेट थाने के दारोगा मोहसीन और वीरपाल पुलिस टीम के साथ समन तामील कराने गए थे. इस दौरान अराफात पुलिस के हत्थे चढ़ गया, लेकिन उसका भाई इमरोज पुलिस कर्मियों से भिड़ गया. टीम अराफात को पकड़कर ले जाने लगी, तभी शोर शराबा होने पर घर की महिलाएं और लड़कियां भी आ गईं और उन्होंने पुलिस का रास्ता रोक लिया. इसके बाद अराफात के पिता जान मोहम्म्द, भाई इमरान, अदनान भी आ गए और पुलिस से हाथापाई शुरू कर दी. पुलिस से धक्का-मुक्की की गई. दारोगा मोहसीन और वीरपाल की वर्दी फाड़कर उन्हें नीचे गिरा दिया.

इसे भी पढ़ें-कानपुर मुठभेड़ के बाद मथुरा में पुलिस कर्मियों पर हमला

दो पुरुष और दो महिलाएं गिरफ्तार
इसके बाद घर से बाहर आईं महिलाओं ने दोनों दारोगाओं के हाथ में काट लिया. कुछ महिलाएं छत पर चढ़ गईं और पुलिस कर्मियों पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. उधर, पुलिस कर्मी जान बचाने के लिए अन्य लोगों के घरों में छिपते नजर आए. इस आपाथापी में पकड़ा गया आरोपी अराफात मौका पाकर फिर से फरार हो गया. सूचना पर कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया. पुलिस ने टीम पर हमला करने के आरोप में जान मोहम्मद और अदनान के साथ दो महिलाओं को हिरासत में लेकर सदर बाजार थाने ले गई. पुलिस ने बताया कि सभी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा और पुलिस पर हमला करने संबंधी अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details