उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: कोरोना की जांच करने गई टीम पर हमला, 4 आरोपी गिरफ्तार - मेरठ

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में कोरोना की जांच करने वाली स्वास्थ्य विभाग की टीम पर लगातार हमले किए जा रहे हैं. गाजियाबाद और नोएडा से मेरठ पहुंचे दो लोगों की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके घर पहुंची. इस पर उनके परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम पर ही हमला बोल दिया.

स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला
स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला

By

Published : Mar 31, 2020, 7:29 PM IST

मेरठ: कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते हुए आंकड़ों से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने मेरठ में 600 टीमें बना दी हैं, जो घर-घर जाकर संदिग्धों की जांच करेंगी और उनका डाटा कलेक्ट करेंगी. वहीं मेरठ में लगातार इन टीमों पर हमलों की सूचना आ रही है. सोमवार को मेरठ के नौचंदी इलाके में कोरोना वायरस की जांच करने वाली टीम पर हमला हुआ था. वहीं मंगलवार को भी कंकर खेड़ा के दायमपुर गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला हुआ. हालांकि पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

दायमपुर निवासी दाताराम के दो पोते गौरव और सौरभ नोएडा और गाजियाबाद से मेरठ लौटे थे. इसकी सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके घर पहुंची और जांच करने की बात कही. इस पर दाताराम और उनके बेटे ऋषि पाल और ऋषि पाल के दोनों बेटे गौरव और सौरभ ने टीम पर हमला बोल दिया.

इस हमले में जांच करने गई स्वास्थ्य विभाग की कर्मचारी आरती के पति गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. सभी आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-सुलतानपुर: मस्जिद में छिपे थे सूडान से आए 10 विदेशी नागरिक, कॉलेज में किया गया क्वारंटाइन

ABOUT THE AUTHOR

...view details