मेरठ: कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते हुए आंकड़ों से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने मेरठ में 600 टीमें बना दी हैं, जो घर-घर जाकर संदिग्धों की जांच करेंगी और उनका डाटा कलेक्ट करेंगी. वहीं मेरठ में लगातार इन टीमों पर हमलों की सूचना आ रही है. सोमवार को मेरठ के नौचंदी इलाके में कोरोना वायरस की जांच करने वाली टीम पर हमला हुआ था. वहीं मंगलवार को भी कंकर खेड़ा के दायमपुर गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला हुआ. हालांकि पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दायमपुर निवासी दाताराम के दो पोते गौरव और सौरभ नोएडा और गाजियाबाद से मेरठ लौटे थे. इसकी सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके घर पहुंची और जांच करने की बात कही. इस पर दाताराम और उनके बेटे ऋषि पाल और ऋषि पाल के दोनों बेटे गौरव और सौरभ ने टीम पर हमला बोल दिया.