मेरठ : एटीएस की टीम ने शनिवार को एक बार फिर पश्चिम उत्तर प्रदेश में छापेमारी की. देश विरोधी गतिविधियों के खिलाफ पीएफआई के सदस्यों की धरपकड़ के लिए एटीएस काम कर रही है. वेस्ट यूपी में मुजफ्फरनगर, शामली और गाजियाबाद से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से भड़काऊ साहित्य, पेनड्राइव और किताबें बरामद हुई हैं. सभी चारों को गिरफ्तार करके मेरठ के थाना खरखौदा में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है.
पीएफआई के स्लीपर सेल वेस्ट यूपी में अलग-अलग जगहों पर लोकेट किए गए हैं. इन्हीं सब की धरपकड़ के लिए एटीएस की टीम पिछले कई दिनों से छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दे रही है. शनिवार को एक बार फिर मेरठ में एटीएस की छापेमारी से हड़कंप मच गया. स्थानीय पुलिस को सूचना दिए बिना एटीएस ने मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली और गाजियाबाद में छापेमारी की कार्रवाई को एक साथ अंजाम दिया. छापेमारी में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एटीएस ने मोहम्मद शादाब अजीज कासमी, मुफ्ती शहजाद, मौलाना साजिद, मोहम्मद इस्लाम कासमी को गिरफ्तार किया है.