मेरठ :गुजरात के अहमदाबाद की जेल में बंद यूपी के बाहुबली नेता अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने मेरठ के किठौर में AIMIM के मंच से मौजूद लोगों को खत पढ़कर सुनाया. खत का हवाला देते हुए अतीक की पत्नी ने कहा कि जल्द उम्मीद हैं कि वो मेरठ में पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होंगे.
इस मौके पर बाहुबली नेता की पत्नी ने मुस्लिमों को एक होने, विपक्षी दलों पर मुस्लिम नेताओं को सत्ता पाने के लिए इश्तेमाल करने जैसे आरोप भी लगाए. साथ ही मुस्लिमों की आबादी का जिक्र करते हुए एक होने की वो अपील करती दिखीं.
अतीक अहमद ने जेल से लिखी चिट्ठी, कहा-मुसलमानों अपना हक कब लोगे..वक्त बदलेगा तो किसी की नहीं चलने देंगे मेरठ जिले के किठौर कस्बे में शनिवार को AIMIM चीफ ओबैसी की जनसभा थी. इस मौके पर अतीक अहमद की पत्नी भी जनसभा में अपने बेटे संग शामिल हुईं. अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने अहमदाबाद जेल में बंद अतीक अहमद का खत पढ़कर मंच से सुनाया. अतीक अहमद की पत्नी ने खत सुनाते हुए मुसलामानों को एकजुट होने की बात कही.
यह भी पढ़े :मेरठ में गरजे ओवैसी, कहा- कोशिश है कि यूपी में योगी और केंद्र में मोदी न आने पाए दोबारा
वहीं, विपक्षी दलों पर मुस्लिमों को सत्ता तक पहुंचने के लिए इस्तेमाल करने जैसे आरोप भी लगाए. उन्होंने पत्र का हवाला देते हुए कहा कि मुस्लिमों का देश में कोई रहबर नहीं है, कोई नेता नहीं है. कहा, मुस्लमानों हम आपको जगाने आए हैं, मुसलमानों अपना हक कब लोगे.
कहा, सपा सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर रहे व किठौर से विधायक शाहीद मंजूर का नाम लेते हुए अतीक की पत्नी ने पत्र पढ़ते हुए कहा कि शाहिद मंजूर उनके मित्र हैं. उन्होंने कहा कि शाहीद मंजूर सपा सरकार में मंत्री बने लेकिन उनकी कलम में ताकत नहीं थी. उनका इस्तेमाल किया गया. उन्हें कमजोर किया गया. हमारी कलम चल जाए तो मुसलमानों के दिन बदल जाएं.
कहा कि तारीख गवाह है कि इस्लाम की जितनी मुखालफत हुई, दुनिया में किसी की नहीं हुई लेकिन थोड़े ही दिनों में इस्लाम दुनिया में छा गया. मंच से अतीक की पत्नी ने कहा कि हिन्दुस्तान में मुसलमानों की हालत बहुत खराब है.
कहा आज तक धर्मनिरपेक्ष होने का लवादा ओढ़ने वाले नेताओं के पीछे मुस्लिम चलते रहे हैं. आज भारत में 35 करोड़ से ज्यादा मुसलमान हैं. यूपी में भी काफी मुस्लिम हैं लेकिन हमारा कोई नेता नही है. कहा कि अब AIMIM अध्यक्ष ओबैसी का साथ दें. कहा कि उम्मीद है कि जल्द ही 'वो' यानी अतीक अहमद मेरठ में पार्टी की रैली में जनता के बीच होंगे.