उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Asian Games 2023 : पारुल चौधरी की कामयाबी से मां भावुक, बोलीं- बेटी ने नाम रोशन कर दिया - पारूल चौधरी गोल्ड मेडल

चीन में चल रहे एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में मेरठ की एथलीट पारुल चौधरी ने गोल्ड मेडल हासिल कर नाम रोशन कर दिया है. उनके गांव में खुशियां मनाई जा रहीं हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 3, 2023, 8:00 PM IST

Updated : Oct 3, 2023, 8:43 PM IST

एथलीट पारुल चौधरी के घर और गांव में जश्न मनाया जा रहा है.

मेरठ :गांव की पगडंडियों से शुरू हुआ दौड़ का सिलसिला एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल तक जाकर पहुंच गया. भराला इलाके के इकलौता गांव की पारुल चौधरी ने 5000 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल हासिल किया तो उनके गांव के लोग खुशी से झूम उठे. मां और पिता की आंखों में खुशी के आंसू छलक आए. ईटीवी भारत से बातचीत में एथलीट की मां कई बार भावुक हुईं. कहा कि बेटी ने देश और गांव का नाम रोशन कर दिया. किस तरीके से अपनी खुशी बयां करूं, कुछ समझ नहीं आ रहा है. भगवान ऐसी बेटी सभी को दें.

बचपन से ही फर्राटा भरती रहीं हैं पारुल :भराला इलाके के इकलौता गांव निवासी कृष्णपाल किसान हैं. उन्होंने बताया कि पारुल बचपन से ही फर्राटा भरती रही है. दौड़ना हमेशा से ही उसके लिए जुनून रहा है. देश के लिए खेलना और मेडल जीतना उसका सपना रहा है. वह इसके लिए कड़ी मेहनत कर रही थी. उसने अपने सपनों को अब मंजिल तक पहुंचा दिया है. एक दिन पहले ही उसने चीन के हांगझू में हो रहे एशियन गेम्स में 3000 मीटर स्टीपल चेज में रजत पदक जीता था. अब उसने मंगलवार को महिलाओं की 5000 मीटर दौड़ के फाइनल में पहला स्थान हासिल कर भारत को 14वां स्वर्ण पदक दिलाया तो हम सभी खुशी से झूम उठे.

बेटी की कामयाबी पर परिजनों ने खुशी जताई है.

कई मेडल कर चुकी हैं अपने नाम :एथलीट पारुल चौधरी के चार भाई-बहन हैं. इनमें वह तीसरे नंबर पर हैं. एथलीट के अन्य भाई-बहनों ने बताया कि उन्हें पारुल की उपलब्धि पर गर्व है. पारुल दौड़ में हमेशा से ही होनहार रहीं हैं. वह दौड़ में सबसे आगे निकलने की होड़ करती थीं. इसी रोमांच को उसने अपना लक्ष्य बना लिया. पारुल रेलवे में अपनी सेवाएं दे रहीं हैं. वह अनेकों मेडल अपन नाम कर चुकी हैं. उनके घर के एक कमरे टंगे मेडल और ट्रॉफियां उनकी कामयाबी की उड़ान को बयां करते हैं.

इकलौता गांव जश्न में डूबा हुआ है.

गांव में मनाया जा रहा जश्न :पारुल की मां राजेश देवी ने कहा कि वह बेटी की सफलता पर काफी खुश हैं. इस खुशी को बयां करने के लिए उनके पास शब्द तक नहीं हैं. हर माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे कामयाब हों, तरक्की करें, पारुल ने मेडल लाकर सिर ऊंचा कर दिया है. वहीं गांव में जश्न मनाया जा रहा है. ढोल-नगाड़े बजाए जा रहे हैं. पारुल चौधरी ने इस साल अगस्त में ही बुडापेस्ट में वर्ल्ड चैंपियनशिप में 9 मिनट 15.31 सेकेंड के समय के साथ 3000 मीटर स्टीपलचेज में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई किया था.

यह भी पढ़ें :मेरठ की पारुल चौधरी ने एशियन गेम्स में मचाया धमाल, 5000 मीटर रेस में जीता गोल्ड

भारत ने नेपाल को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह, यशस्वी जायसवाल ने ठोका ताबड़तोड़ शतक

Last Updated : Oct 3, 2023, 8:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details