मेरठ:जब किसी की नियत खराब हो तो ऐसे लोग धर्मस्थल पर भी अपनी हरकत से बाज नहीं आते. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक मंदिर में पूजा करने के बहाने पहुंचता है और मौका पाकर मंदिर से मूर्ति चोरी कर रफूचक्कर हो जाता है. चोरी की यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
दरअसल, सिविल लाइन थाना क्षेत्र में स्थित बगलामुखी मंदिर एक व्यक्ति पूजा करने के बहाने पहुंचा था. इस दौरान मंदिर में रखी अष्टधातु की देवी की मूर्ति पर हाथ साफ कर फरार हो गया. मंदिर के पुजारी ने अगले दिन जब पूजा करने पहुंचे तो वह हक्के बक्के रह गए. मंदिर से एक अष्ट धातु की मूर्ति गायब थी. इसके बाद मंदिर के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. फुटेज में चोर को मूर्ति लेकर फरार होते हुए देखा गया. पुजारी ने इसकी सूचना स्थानीय थाना सिविल लाइंस में दी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक व्यक्ति मंदिर में पहुंचकर पहले पूजा करता है. इसके बाद धीरे से अष्टधातु मूर्ति को उठाता है अपने जैकेट के अंदर छुपाकर चला जाता है.