उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: 3 पूर्व विधायकों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, लोक जनप्रतिनिधि एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज - arrest warrant issued against three former mla

उत्तर प्रदेश के मेरठ में तीन पूर्व विधायकों के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. दरअसल समन के बाद भी ये विधायक कोर्ट में अनुपस्थित चल रहे थे.

ETV BHARAT
जिला सहकारी अधिवक्ता मोहम्मद इमरान.

By

Published : Feb 4, 2020, 5:15 PM IST

मेरठ:तीन पूर्व विधायकों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है. विधायकों पर चुनाव में बूथ कैप्चरिंग का आरोप है. समन के बाद भी पूर्व विधायक शाहिद मंजूर, चौ. चंद्रवीर सिंह और गोपाल काली कोर्ट में पेश नहीं हुए थे. इसके बाद ईसी एक्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है.

जानकारी देते जिला शासकीय अधिवक्ता.

पूर्व विधायक चौधरी चंद्रवीर सिंह के खिलाफ थाना सरधना में मुकदमा दर्ज है. सपा के पूर्व विधायक शाहिद मंजूर के खिलाफ थाना गंगानगर में तो वहीं पूर्व विधायक गोपाल काली के खिलाफ थाना मवाना में मुकदमा दर्ज है.

ये भी पढ़ें- स्कूल में बन रहा था मिड डे मील, गर्म भगोने में गिरने से 3 वर्षीय बच्ची की मौत

ये तीनों पूर्व विधायक पिछले दो सालों से कोर्ट के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं. जनप्रतिनिधि के खिलाफ लोक जनप्रतिनिधि एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है, जिसके बाद अब ईसी कोर्ट ने पुलिस को आदेश दिया है कि वह तारीख पर तीनों पूर्व विधायकों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details