उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शहीद स्मारक पर सेना के जवानों ने इस अंदाज में स्वतंत्रता के महानायकों को किया नमन - 75वां स्वतंत्रता दिवस

यूपी के मेरठ में सेना के जवानों ने शहीद स्मारक पर अपने अंदाज में बैंड डिस्प्ले करके 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया. चार्जिंग रैम डिविजन के जवानों ने आजादी के महानायकों को नमन किया और उन्हें सैल्यूट किया.

सेना के जवानों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस.
सेना के जवानों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस.

By

Published : Aug 15, 2021, 3:42 PM IST

मेरठ:भारत आज अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव के जश्न की भी शुरुआत हो गई है. 75 साल पूरे होने की खुशी में मेरठ में सेना के जवानों ने शहीद स्मारक पर अपने अंदाज में बैंड डिस्प्ले किया. चार्जिंग रैम डिविजन के जवानों ने आजादी के महानायकों को नमन किया और उन्हें सैल्यूट किया.

शहीद स्मारक पर जब पाइप बैंड ने अपनी प्रस्तुति दी तो समूचा प्रांगण भारत माता के जयकारों से गूंज उठा. म्यूजिकल धुन पर जब सेना के जवानों ने आजादी के महानायकों को नमन किया तो हर ओर बस जय हिंद का उदघोष ही सुनाई दे रहा था. बता दें कि मार्शल म्यूजिक भारतीय संस्कृति का अहम हिस्सा है और सत्रवहीं शताब्दी के मराठा एम्पायर के समय से म्यूजिकल मार्शल की धुन सभी को प्रेरित करती रही है. ये स्मारक भारतीय स्वतंत्रता के पहले युद्ध को समर्पित है. पाइप बैंड के जरिए मनमोहक प्रदर्शन से राष्ट्रीय उत्साह के वातावरण को दिखाया गया. इन आयोजनों से भारतीय सेना द्वारा प्रचलित कार्य नैतिकता, संस्कृति और परंपराओं के बारे में स्थानीय लोगों के बीच जागरूकता फैलाना है.

मेरठ शहीद स्मारक.
सेना के जवानों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस .
बता दें कि इस बार शहीद स्मारक पर 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमर जवान ज्योति भी प्रज्जवलित की जाएगी. इसके लिए सफल ट्रायल भी हो चुका है. सिटी मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग और गेल गैस ने ट्रायल को सफल बताते हुए 15 अगस्त के दिन अमर जवान ज्योति की तर्ज पर यहां ज्योति प्रज्जवलित करने के लिए हरी झंडी दे दी है. हालांकि, अभी जिलाधिकारी के. बालाजी इस पर सहमति देंगे.
अपने अंदाज में बैंड डिस्प्ले किया.
बीते चार महीने से लोक निर्माण विभाग की ओर से शहीद स्मारक पर डोम बनाने का कार्य चल रहा था. कोरोना की दूसरी लहर के चलते कार्य में देरी हुई है. 13 लाख एक हजार रुपये की लागत से इस कार्य को किया गया है. इसमें पांच लाख रुपये गेल गैस लिमिटेड और आठ लाख एक हजार रुपये जिलाधिकारी ने क्रिटिकल केयर फंड से दिए हैं. बता दें कि ज्योति को चारों तरफ से कवर करने के लिए मुरादाबाद से पीतल का कवर मंगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details